Big NewsPatnaफीचर

धनतेरस: पटना में 1500 करोड़ का होगा कारोबार, 6000 गाड़ियों की प्री बुकिंग

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राजधानी पटना (Patna) के विभिन्न शो-रुम में धनतेरस (Dhanteras) को लेकर कार और बाइक के शोरूमों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. लोग अपने सपनों के कार को खरीदने के लिए इसी शुभ दिन का इंतजार करते हैं.

एक तरफ जहां कंपनियां त्योहारी सीजन में कई आकर्षक ऑफर दे रही हैं, वहीं लोग भी मनपसंद सामान के लिए प्री-बुकिंग करा चुके हैं. शहर के विभिन्न शो-रूम में पेट्रोल-डीजल के अलावा इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहनों की भी काफी अच्छी डिमांड है. पूरे पटना में दोपहिया और चारपहिया वाहनों की करीब 6000 के पास प्री बुकिंग हुई है.

चंदन आटो के एमडी पुष्पेश शरद ने बताया कि 1000 से 1500 करीब चार पहिया वाहनों की प्री बुकिंग हुई है वहीं चार से 5000 दोपहिया वाहनों की प्री बुकिंग हो चुकी है. उन्होंने बताया कि करीब 15 सौ करोड़ रुपये के कारोबार होने की उम्मीद है धनतेरस के दिन.

कार और बाइक की बढ़ी डिमांड

धनतेरस और दीपावली को लेकर लोग अपनी बजट के अनुसार कार और बाइक खरीदने के लिए शो रूम में पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को शहर के विभिन्न शो-रूम में खरीदारों की काफी भीड़ दिखी. वहीं कई लोग इस बात से नाराज भी दिखे कि उन्हें उनकी पसंद की कार नहीं मिल पायी.

मिली जानकारी के अनुसार राजधानी की विभिन्न कार कंपनियों के शोरूम में अब तक 1000 से 1500 के करीब कारों की बुकिंग हो चुकी है. इसमें सीएनजी और इलेक्ट्रिक कार भी शामिल हैं. प्रबंधकों की मानें तो बिहार में चार्जिंग सेंटर उपलब्ध नहीं होने के कारण यहां इलेक्ट्रिक कार की मांग न के बराबर है.

बाइक, स्कूटी व स्कूटर की मांग ज्यादा

दूसरी ओर बाइक कंपनियों के शोरूम में बाइक और स्कूटी की एडवांस बुकिंग के लिए लोग पहुंच रहे हैं. इलेक्ट्रिक स्कूटी की मांग अधिक है. विभिन्न बाइक कंपनियों के शोरूम से मिली जानकारी के अनुसार धनतेरस को लेकर अब तक लगभग 4500 से 5000 बाइक की एडवांस बुकिंग हो चुकी है.

कार और बाइक शोरूम के प्रबंधकों का दावा है कि धनतेरस के दिन जिन वाहनों की डिलीवरी होगी, वह नंबर प्लेट के साथ होगी. इसके लिए ग्राहकों से अनुरोध किया गया है कि बिल से संबंधित दस्तावेज आदि काम पहले करा लें, ताकि लोगों को परेशानी न हो.

850 कार की हो चुकी है बुकिंग

महिंद्रा के अधिकृत डीलर किरण महिंद्रा के निदेशक नितिन कुमार ने बताया कि अब तक 405 वाहनों की बुकिंग हो चुकी है. सबसे अधिक बुकिंग स्कॉर्पियो और एसयूवी -300 की हुई है. एसयूवी -300 की 40, स्कार्पियो क्लासिक की 150, एसयूवी 700 की 35, बोलेरो नियो की 20 और 160 पिकअप शामिल है.

कुमार ने बताया कि पिछले साल की तुलना में वाहनों की बिक्री में लगभग 40 फीसदी का ग्रोथ देखा जा रहा है. वहीं, इम्पीरियल हुंडई के सेल्स हेड दीपक कुमार ने बताया कि आज तक 250 कार की बुकिंग हो चुकी है. लोगों की पहली पसंद क्रेटा की है. क्रेटा की लगभग 100 कार की बुकिंग हो चुकी है. हुंडई वेन्यूकी 75 कार की बुकिंग हुई है. इसके अलावा नियोस आदि मॉडल को लेकर 75 कार भी लोगों ने एडवांस बुकिंग कराया है. इसके अलावा अन्य कंपनियों की लगभग 850 कार की बुकिंग हो चुकी है.

(इनपुट-एजेंसी)