Big NewsPatnaफीचर

“पटना यूनिवर्सिटी एलुमनी मीट” 12 मार्च को, बड़े बड़े दिग्गज होंगे शरीक

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| पटना विश्वविद्यालय का पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह (Patna University Alumni Meet 2023) रविवार 12 मार्च को पटना कॉलेज (Patna College) में आयोजित कराया जाएगा. समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को भी आमंत्रित किया गया है. मुख्यमंत्री पटना विवि के साइंस कॉलेज (Science College, Patna ) के सत्र 1966-68 के छात्र रहे हैं.

बता दें, हाल ही में मुख्यमंत्री ने विवि के लिए डेढ़ सौ करोड़ रुपए जारी किए हैं. देश-विदेश के पूर्ववर्ती छात्रों ने पंजीयन कराया है. दो से तीन हजार पूर्ववर्ती छात्रों के आने की संभावना है.

इस बात की जानकारी विश्वविद्यालय की ओर से प्रेस कांफ्रेंस कर दी गयी. कुलपति ने कहा कि जितने भी पूर्ववर्ती छात्र सांसद, मंत्री, एमएलए, एमएलसी हैं वह विवि को अपना समझकर इसमें शामिल हो. साथ ही आईएसएस, आईपीएस, डॉक्टर, उद्यमी, कुलपति, प्राचार्य, प्रोफेसर, वैज्ञानिक, साहित्यकार, रंगकर्मी, अभिनेता, पत्रकार आदि भी आमंत्रित हैं.

उन्होंने बताया कि विवि की वेबसाइट पर जा कर मिलन समारोह के लिये निबंधन किया जा सकता है. निबंधन की प्रक्रिया 12 मार्च को भी उपलब्ध रहेगी. इसके साथ ही ऑफलाइन निबंधन भी होगा.

पटना यूनिवर्सिटी से पढाई करने वाले वो लोग जो अब फिल्मों में या राजनीती में एक मुकाम पर पहुंच गये है, उनलोगों को भी आमंत्रण भेजा गया है. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पूर्व सांसद रविशंकर प्रसाद, सांसद गिरिराज सिंह, शत्रुधन सिन्हा, यशवंत सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, पूर्व मंत्री रंजन प्रसाद यादव सहित राज्य के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, प्रमंडीय आयुत्त कुमार रवि आदि शामिल हैं.

इस समारोह में शामिल होने के लिए देश-विदेश के पूर्ववर्ती छात्रों ने पंजीयन कराया है. दो से तीन हजार पूर्ववर्ती छात्रों के आने की संभावना है. पूर्ववर्ती छात्रों के साथ एक जनरल बॉडी की बैठक होगी, जिसमें विवि के विकास पर चर्चा होगी. 11 वरीय पूर्ववर्ती छात्रों को सम्मानित किया जाएगा. शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.

सभी पदाधिकारी इस मिलन समारोह की तैयारियों के निरीक्षण में लग गये है. प्रेस वार्ता के दौरान प्रो.अमरनाथ सिंह, कुलानुशासक प्रो. रजनीश कुमार, डीन प्रो. अनिल कुमार, प्रो. अतुल पांडेय, प्रो. वीरेंद्र प्रसाद, आयोजन समिति के सचिव ध्रुव कुमार आदि मौजूद थे.

(इनपुट-विज्ञप्ति)