Big NewsPatnaफीचर

पटना एयरपोर्ट ने जारी किया फ्लाइट का नया शेड्यूल

पटना (TBN रिपोर्ट) | देशभर में चल रहे कोरोना (कोविड 19)  संकट के चलते लॉकडाउन घोषित होने के बाद से पिछले करीब 2 महीने से विमान सेवाओं से लेकर हर तरह की सेवाएं बंद पड़ी हुई थीं. लॉक डाउन के दौरान बाहरी राज्यों में फसे हुए लोगों को उनके गृह राज्य पहुंचने के लिए केंद्र सरकार के निर्देश के बाद भारतीय रेलवे ने अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं. वहीँ एक बार फिर विमान सेवा भी शुरू हो गई हैं.

विमान सेवाओं के प्रारम्भ होने के बाद से पटना एयरपोर्ट प्रबंधन ने फ्लाइट का नया टाइम टेबल जारी कर दिया है. जिसके अनुसार अब पटना से हैदराबाद के लिए आज से सीधी विमान सेवा की शुरुआत की जा रही है. अब पटना से हैदराबाद के लिए हफ्ते में 3 दिन यानी शुक्रवार, शनिवार और रविवार सीधी फ्लाइट होगी. इसके साथ ही नई दिल्ली के लिए विस्तारा ने अपनी उड़ान सेवा की शुरुआत की है. मुंबई के लिए इंडिगो और स्पाइसजेट की एक-एक फ्लाइट रोज उड़ान भरेगी.

पटना एयरपोर्ट की ओर से जारी किये गए नए शेड्यूल के अनुसार विमानों की संख्या में बढ़ोत्तरी करते हुए 11 से बढ़कर 13 कर दी गयी है.  यह शेड्यूल 31 मई तक लागू रहेगा वहीँ  31 मई को लॉकडाउन 4 खत्म होने के बाद नया शेड्यूल जारी किया जाएगा. अमृतसर के लिए स्पाइसजेट की उड़ान पटना से अब हफ्ते में सातों दिन होगी हालांकि बेंगलुरु के लिए 25 मई से रोज उड़ान भरने वाली फ्लाइट अब मंगलवार को उड़ान नहीं भरेगी.

पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइट का नया शेड्यूल निम्नलिखित है ;

इंडिगो की हैदराबाद पटना हैदराबाद सुबह 6:35 पर आएगी और 7:15 पर उड़ान भरेगी

इंडिगो की दिल्ली पटना दिल्ली सुबह 7:20 पर आएगी और 8:00 बजे उड़ान भरेगी

स्पाइसजेट की दिल्ली पटना दिल्ली सुबह 8:05 पर आएगी और 8:50 पर उड़ान भरेगी

इंडिगो की मुंबई पटना मुंबई सुबह 9:10 पर आएगी और 10 बजे उड़ान भरेगी

स्पाइसजेट की मुंबई पटना मुंबई दोपहर 12:30 पर आएगी और 1:10 पर उड़ान भरेगी

एयर इंडिया की दिल्ली पटना दिल्ली 11:20 पर आएगी और 12:20 पर उड़ान भरेगी

इंडिगो की बेंगलुरु पटना बेंगलुरु 2:50 पर आएगी और 3:40 पर उड़ान भरेगी

स्पाइसजेट की बेंगलुरु पटना बेंगलुरु 2:10 पर आएगी और 2:50 पर उड़ान भरेगी

इंडिगो की दिल्ली पटना दिल्ली दोपहर बाद 3:50 पर आएगी और शाम 4:40 पर उड़ान भरेगी

स्पाइसजेट की अमृतसर पटना अमृतसर शाम 4:50 पर आएगी और 5:40 पर उड़ान भरेगी

स्पाइसजेट की दिल्ली पटना दिल्ली शाम 6 बजे आएगी और 6:40 पर उड़ान भरेगी

इंडिगो की दिल्ली पटना दिल्ली शाम 6:50 पर आएगी और 7:40 पर उड़ान पड़ेगी

विस्तारा की दिल्ली पटना दिल्ली 7:50 पर आएगी और रात 8:45 पर वापस उड़ान भरेगी