पटना में इस नए अंदाज़ में जारी हुआ पुलिसिया संदेश,पढ़कर हो जाएंगे हैरान…
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी तेज़ी से फैलता जा रहा है. लोगो को कोरोना का डर भी है, इसी के साथ उन्हें घर से बाहर है. बिहार में लॉकडाउन के बावजूद भी कोरोना दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. एक तरफ़ जहाँ लोगो से बार-बार यह अपील की जा रही है की बिना किसी भी ज़रूरी काम के बाहर न निकले और अगर बहुत ज़रूरी हो तो मास्क ज़रूर पहने. पटना में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है.. हालाकिं पुलिस काफी सख्त के साथ काम कर रही है. लेकिन कुछ ऐसे भी ज़िद्दी लोग है जो अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहे है. ठीक वैसे लोगो के लिए पुलिसिया संदेश जारी किया गया है. सन्देश कुछ इस तरह के है जिसे पढ़ने के बढ़ आपकी हसी नहीं रुकेगी. हालाकिं इसका मकसद केवल और केवल लोगो को कोरोना से बचने का है.

पटनावासियों के लिए जिनके मन में लॉक डाउन के बीच बाहर घूमने का मन है उनके लिए यह सन्देश है:-
- बिगाड़ देंगे हुलिया उखाड़ देंगे चूल, पहुंचे जो राजापुर पुल..
- पुलिस खड़ी है डगर-डगर, आ मत जाना राजेंद्र नगर..
- लठ सज़ा रखे हैं हर एक मोड़ पर, निकलो तो सही बेली रोड पर..
- लाल कर देंगे पिछवाड़ा, आ जो गये, बंगाली अखाड़ा..
- शरीर में लगा देंगे जंग, जो तुम आये मारुफगंज..
- पिछवाड़े का बन जायेगा भुर्जी, जो गलती से ए पाटलिपुत्र कुर्जी..
- बदन से निकलेगी आग, आ मत जाना मीठापुर-गर्दनीबाग..
- मार-मार कर कर देंगे टांगे छोटी, घूमने जो पहुंचे पटना-सिटी..
- टूट जायेगा हाथ-पैर,पकड़ लोगे खाट, अगर गए चहलकदमी करने गांधीघाट..
- अस्पताल जाने की कर लेना फुल तैयारी, अगर आना होगा अनिशाबाद-फुलवारी..
- पापा की परी, को घूमने की पड़ी है, कॉलोनी मोड़ पर महिला पुलिस कड़ी है..
- लंगड़ाते हुए जाओगे अपने घर की डगर,आ कर देखो एकबार राजीव नगर..