नहीं रहे Patna High Court के जस्टिस एके उपाध्याय
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| पटना उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश, जस्टिस अनिल कुमार उपाध्याय का बुधवार सुबह निधन (sitting judge of the Patna High Court, Justice Anil Kumar Upadhyay passed away on Wednesday morning) हो गया. वे लंबे समय से किडनी की समस्या (kidney problem) से ग्रसित थे. उनकी किडनी का प्रत्यारोपण भी हुआ था. उनका इलाज इन दिनों चेन्नई के एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा था. वे 60 वर्ष के थे.
जस्टिस अनिल कुमार उपाध्याय (Justice Anil Kumar Upadhyay) की नियुक्ति पटना उच्च न्यायालय (Patna High Court) में बतौर जज 22 मई 2017 को हुई थी. उनका जन्म 4 दिसंबर 1962 को हुआ था. वह अगले साल यानि 2024 के 3 दिसंबर को रिटायर होने वाले थे.
जस्टिस उपाध्याय के पिता स्व विद्याधर उपाध्याय पटना उच्च न्यायालय में ही अनुभाग अधिकारी (Section Officer) थे. जस्टिस उपाध्याय ने पटना यूनिवर्सिटी (Patna University) से एलएलबी, एलएलएम, पीएचडी की उपाधि हासिल की थी.
उन्होंने 1989 से 1996 तक और फिर 2004 से 2006 तक पटना लॉ कॉलेज में पार्ट-टाइम लेक्चरर के रूप में काम किया था. 2007 से मई 2017 तक चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (Chanakya National Law University) में विजिटिंग फैकल्टी के रूप में भी काम किया.
उन्होंने दिसंबर 2010 से मई 2017 तक पटना हाईकोर्ट पटना में सरकारी वकील के रूप में काम किया. साथ में, 2010 से 2016 तक राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय (Rajendra Agricultural University), पूसा, समस्तीपुर, 2010 से अप्रैल, 2017 तक बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर, जनवरी, 2017 से मई, 2017 तक डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के वकील रहे और काम किया. 2015 से मई 2017 तक डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के पैनल वकील के रूप में काम किया था.
इसे भी पढ़ें| देशरत्न डॉ० राजेन्द्र प्रसाद का 60वाँ निर्वाण दिवस, मुख्यमंत्री ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
बिहार में उनकी प्रतिभा, विद्वता और कार्य करने की क्षमता की काफी चर्चा थी. उन्होंने 22 मई 2017 को पटना हाइकोर्ट के जज के रूप कार्यभार ग्रहण किया था. जज बनने के बाद उन्होंने बिहार में शराबबंदी कानून के मामले में कई बार राज्य सरकार से सवाल पूछे थे. अपने कार्यकाल में उन्होंने कई बड़े फैसले सुनाए थे.
जस्टिस अनिल कुमार उपाध्याय के निधन की सूचना मिलते ही वकीलों व जजों सहित पूरे पटना उच्च न्यायालय में मातम छा गया.