बाढ़ का खतरा, डीएम ने नकटा दियारा और बिंद टोली का किया निरीक्षण
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| पटना जिले में बाढ़ का खतरा लगातार बढ़ रहा है. नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने के साथ ही प्रशासनिक हलकों में हलचल बढ़ गई है. इसी कड़ी में पटना के डीएम चंदशेखर सिंह ने राजधानी के आस-पास बसे क्षेत्रों का मुआयना किया.
रविवार को गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर के मद्देनजर पटना डीएम ने नकटा दियारा और बिंद टोली का निरीक्षण किया. उन्होंने यहां के स्थानीय लोगों से बातचीत की.
नकटा दियारा और बिंद टोली के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी फैल गया है. डीएम ने इन क्षेत्रों का दौरा करने के बाद यहां के लोगों की मांग पर वार्डवार 14 नाव उपलब्ध कराने तथा फसल क्षति का अविलंब आकलन करने का निर्देश दिया है.