Big NewsPatnaफीचर

महाशिवरात्रि के दिन खाजपुरा शिव मंदिर में मुख्यमंत्री ने किया भोलेनाथ के दर्शन

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खाजपुरा, नेहरू मार्ग स्थित शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ (Chief Minister Nitish Kumar offered prayers to Lord Bholenath and Maa Parvati at Shiv Mandir located at Khajpura, Nehru Marg) एवं माँ पार्वती की पूजा अर्चना की. वहां वे महाशिवरात्रि (Mahashivratri) शोभा यात्रा के अभिनंदन महोत्सव में सम्मिलित हुए.

अभिनंदन महोत्सव में सम्मिलित होकर उन्होंने भगवान भोलेनाथ, मां पार्वती एवं उनकी सवारी भगवान नंदी की आरती की तथा पूरे बिहार में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की. साथ ही महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर निकली शोभा यात्रा में शामिल संगठनों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर मुख्यमंत्री ने स्वागत किया.

महाशिवरात्रि महोत्सव के आयोजकों ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर अभिनन्दन किया. शोभा यात्रा में निकली भगवान भोलेनाथ की टोली का भव्य आरती और पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया.

इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Bihar Governor Fagu Chauhan) भी उपस्थित थे. आयोजकों ने उन्हें अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर उनका अभिनंदन किया.

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी, विधायक संजीव चौरसिया, विधायक विनोद नारायण झा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.