24 अप्रैल को हड़ताली शिक्षकों से विभाग की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
पटना (TBN रिपोर्ट) :-बिहार में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे शिक्षकों के लिए एक राहत भरी खबर आ रही है. ताज़ा खबर के अनुसार अब राज्य सरकार का हड़ताली शिक्षकों के प्रति रुख बदलता दिख रहा है. बिहार सरकार की ओर से हड़ताली शिक्षकों की मांगों को लेकर और लिए जाने वाले फैसले को लेकर 24 अप्रैल को शिक्षा विभाग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने वाला है.
बता दें बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के लगभग चार लाख नियोजित शिक्षक समान काम, समान वेतन के साथ सात सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. हड़ताल ख़त्म न करने की जिद पर अड़े हुए शिक्षकों के सामने अब भूखमरी जैसी समस्या आ गयी है. लेकिन अब भी शिक्षक हड़ताल को जारी रखे हुए हैं और हड़ताली शिक्षक पुराने शिक्षकों की तरह वेतनमान की मांग कर रहे हैं.