पिछले 24 घंटे में नहीं मिला एक भी कोरोना पॉजिटिव
पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) :- बिहार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना को लेकर एक राहत भरी खबर आ रही है. खबर के अनुसार बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना की जांच के दौरान सभी सैंपल निगेटिव पाए गये हैं. बता दें कोरोना के ये सभी सैंपल बेगूसराय और सीवान के लोगों के थे जो इन दिनों इस बीमारी के हॉटस्पॉट बन गए हैं.
इस बारे में जानकारी देते हुए बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने आंकड़ें जारी करते हुए बताया कि, “बिहार के सभी चार जांच केन्द्रों पर पिछले 24 घंटे में 662 सैंपल की जांच की गयी है. जिसमें सभी निगेटिव पाए गये हैं. बिहार में अभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 60 है. अब तक बिहार में साढ़े छह हजार से भी ज्यादा मामलों की जांच की गयी है. फिलहाल 653 मामलों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है.