Big NewsPatnaफीचर

नीतीश के चहेते पूर्व DGP को अहम पद, फर्जी जज के झांसे में आ गए थे पूर्व DGP

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| पूर्व डीजीपी (DGP) एसके सिंघल पर नीतीश सरकार (Nitish Government) मेहरबान दिख रही है. नीतीश सरकार ने फर्जी जज के झांसे में आने वाले पूर्व DGP एसके सिंघल को नए साल में बड़े पद का तोहफा दिया है. एसके सिंघल केंद्रीय चयन पर्षद (Central Selection Board) के नए अध्यक्ष होंगे. इसके लिए गृह विभाग (Home Department) ने शनिवार को एक अधिसूचना जारी की है.

ऐसा कहा जाता है कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के चहेते अफसरों में से एक हैं. बता दें, 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी एसके सिंघल बिहार में पुलिस सेवा में रहते हुए दानापुर के एएसपी भी रह चुके हैं. इसके अलावा वह नालंदा, सीवान और कैमूर में बतौर एसपी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

बीते साल एसके सिंघल काफी सुर्खियों में रहे थे. दरअसल, एक जालसाज अभिषेक अग्रवाल ने हाईकोर्ट का फर्जी चीफ जस्टिस बन पूर्व डीजीपी एसके सिंघल को कई बार कॉल किया था. मुद्दा आईपीएस आदित्य कुमार से जुड़ा हुआ था. इस मामले में पैरवी के लिए अभिषेक अग्रवाल लगातार डीजीपी पर अपनी ओर से दबाव बना रहा था. हालांकि, बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.

सिंघल पंजाब के जालंधर छावनी के निवासी हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई जालंधर से ही की है. जालंधर के डीएवी कॉलेज से सिंघल ने स्नातक की डिग्री हासिल की है. बताया जाता है कि उनकी हमेशा से गणित विषय में काफी रुचि रही. गणित ऑनर्स में उन्हें गोल्ड मेडल भी मिल चुका है. सिंघल ने गणित विषय में ही स्नातकोत्तर किया है.

बताते चलें, अभी पर्षद के वर्तमान अध्यक्ष केएस द्विवेदी हैं. उनका कार्यकाल 20 जनवरी 2023 को समाप्त हो रहा है. केएस द्विवेदी के कार्यकाल समाप्त होने के बाद एसके सिंघल पर्षद के नए अध्यक्ष होंगे. सिंघल अपने नए पद की जिम्मेदारी 21 जनवरी 2023 से संभालेंगे. केएस द्विवेदी को बिहार सरकार की ओर से छह महीने का अवधि विस्तार दिया गया था. लेकिन, अब उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है. बताया जा रहा है कि बिहार सरकार की ओर से अगले तीन वर्षों के लिए एसके सिंघल को चयन पर्षद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

(इनपुट-न्यूज)