डेंगू की रोकथाम के लिए नीतीश ने की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| मंगलवार शाम राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने डेंगू (Dengu) की रोकथाम के लिये किये जा रहे उपायों को लेकर स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अपर मुख्य सचिव के साथ समीक्षा की. समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुये कहा कि अस्पतालों में बेडों की संख्या और बढ़ायें ताकि पर्याप्त मात्रा में बेड उपलब्ध रहें और मरीजों को इलाज में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो.
सीएम ने कहा कि ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करायें ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. सभी जगह डेंगू रोधी दवा का छिड़काव नियमित रूप से करायें. डेंगू रोधी दवा के छिड़काव में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिये. सभी जगह साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था रखें.
बैठक में मुख्यमंत्री को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत (Pratyay Amrit) ने डेंगू के बढ़ते मामले और उसकी रोकथाम के लिये किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी. बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार Deepak Kumar IAS), अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य प्रत्यय अमृत एवं मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार (Anupam Kumar IAS) उपस्थित थे.
(इनपुट-प्रेस रिलीज)