Big NewsPatnaफीचर

जहरीली शराब कांड: जांच के लिए NHRC की 9 सदस्यीय टीम पटना पहुंची

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) की एक टीम मंगलवार को यहां जहरीली शराब कांड (Bihar Hooch Tragedy) की जांच के लिए बिहार के पटना (9-member NHRC team arrives in Patna) पहुंची. टीम पटना से छपरा के लिए रवाना हो गई है.

एनएचआरसी (NHRC) की टीम में नौ सदस्य शामिल हैं, जो पिछले सप्ताह बिहार के सारण जिले से रिपोर्ट की गई दुखद घटना की जांच करेंगे, जिसमें जहरीली शराब के सेवन के कारण 60 से अधिक लोग मारे गए थे. मौतों के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बिहार राज्य राजमार्ग 90 पर मसरख हनुमान चौक को जाम कर दिया था और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की थी.

इसे भी पढ़ें| पटना: जमीन विवाद में फायरिंग, 6 से ज्यादा लोग घायल

इस घटना ने बिहार विधानसभा में राजनीतिक गतिरोध भी पैदा कर दिया है. विपक्षी नेताओं ने जहरीली शराब से होने वाली मौतों को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर जोरदार हमला किया है.