Patnaफीचर

बाढ़ के नए एसडीओ लगातार कर रहे प्रशासनिक मामलों की समीक्षा

बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| बाढ़ के नए एसडीओ शुभम कुमार (IAS) अनुमंडल से संबंधित प्रशासनिक मामलों की लगातार समीक्षा कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने बुधवार 20 दिसम्बर को सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, बाढ़ अनुमण्डल के साथ बैठक का आयोजन किया गया तथा शिक्षा से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की.

एसडीओ ने सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी से विद्यालय के चाहरदीवारी एवं शौचालय तथा विद्यालय में अन्य संसाधनों के बारे में पूछा. साथ ही विद्यालय में छात्रों तथा शिक्षकों की उपस्थित के बारे में भी पूछा.

इसके अलावे उन्होंने सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारियों को अगली बैठक में बिना चाहरदीवारी के विद्यालय भवनों की प्राथमिकता सूची के साथ उपस्थित होने का निदेश दिया ताकि उस विद्यालय भवन की चाहरदीवारी का निर्माण कराया जा सके. उन्होंने विद्यालयों में मिड-डे-मिल के अच्छे तरीके से संचालन तथा मिड-डे-मिल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सभी पदाधिकारी को जांच करने का निदेश दिया.

इसके अलावा, बाढ़ एसडीओ शुभम कुमार द्वारा बुधवार को ही अनुमंडल के राज्य खाद्य निगम गोदाम (State Food Corporation Warehouse, Barh) औचक छापामारी किया गया. छापामारी के क्रम में सहायक गोदाम प्रबंधक गोदाम से अनुपस्थित पाये गये. उनके बारे में बताया गया कि सहायक गोदाम प्रबंधक फतुहा और खुसरूपुर गोदाम के अतिरिक्त प्रभार में भी है.

एसडीओ ने गोदाम के स्टॉक में उपलब्ध गेहूँ एवं चावल के एक-एक बोरा का गिनती कर स्टॉक का मिलान करवाया. साथ ही, गोदाम में कार्यरत मजदूरों की भी हाजरी ली गई. गोदाम में खड़े दो वाहनों पर खाद्यान्न लोड था, जिसके चालान की मांग करने पर राज्य खाद्य निगम के कर्मी के द्वारा बताया गया कि अभी चालान बन रहा है.