राष्ट्रप्रसिद्ध होम्योपैथ डॉक्टर बी भट्टाचार्य का पटना में हुआ निधन, मरीजों में शोक की लहर
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां बिहार के मशहूर होम्योपैथिक डॉक्टर बी भट्टाचार्य का निधन (Bihar’s famous homeopathic doctor Dr B Bhattacharya passed away) हो गया. इस खबर से मरीजों व उनके परिवारों में शोक की लहर दौर गई है.
रविवार अहले सुबह लगभग 3 बजे उन्होंने पटना के पटेल नगर (Patel Nagar, Patna) स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. बी भट्टाचार्य 99 वर्ष के थे. वे बिहार के प्रसिद्ध चिकित्सक थे और असाध्य सहित गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए प्रसिद्ध थे.
उन्हें हार्ट की बीमारी थी. बावजूद इसके, वे लगातार मरीजों का इलाज करते रहे थे. वैसे शारीरिक बीमारी के कारण वह पिछले लगभग 1 साल से मरीजों का इलाज नहीं कर रहे थे. 50 के दशक में बिना फीस के उन्होंने राजधानी पटना के राजापुर पुल के पास से अपने चिकित्सीय सेवा की शुरुआत की थी.
डॉ भट्टाचार्य ने अपनी पूरी जिंदगी समाज के नाम कर दी थी. वह हमेशा दूसरों के लिए जीते रहे. बहुत ही प्रैक्टिकल इंसान थे और होम्योपैथ की उन्हें गहरी जानकारी थी. होम्योपैथ की किताबी ज्ञान से बहुत आगे जाकर उन्होंने दवाइयों पर कई सफल प्रयोग किए थे. उनकी इसी ख़ासियत की वजह से देशभर से कई मरीज दिखाने पटना आते थे.
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने भी होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ बी भट्टाचार्य के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और इसे चिकित्सा जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है.
इसे भी पढ़ें – “भगवान ने माँ को इसलिए बनाया क्योंकि वो हर जगह नहीं हो सकते” – अमित प्रकाश
सीएम नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा है कि डॉ बी भट्टाचार्य होम्योपैथी के मशहूर डॉक्टर थे. वे सरल स्वभाव के होने के साथ-साथ रोगियों के साथ घनिष्ठ संबंध रखते थे. उन्हें होम्योपैथिक चिकित्सा का चरक भी माना जाता था. उनके निधन से चिकित्सा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि डॉ. भट्टाचार्य के परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य रखने की शक्ति प्रदान करें.