Big NewsPatnaफीचर

सात समंदर पार भी लहरा रहा सनातन संस्कृति का ध्वज : नंदकिशोर

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव (Bihar Assembly Speaker Nandkishore Yadav) ने कहा कि सनातन संस्कृति लोगों को हमेशा सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती रही है. यह विश्वशांति और लोगों के बीच भाईचारे का संदेश देती है. यही वजह है कि आज सनातन संस्कृति (Sanatan Culture) का ध्वज सिर्फ भारत में नहीं, अपितु सात समंदर पार भी लहरा रहा है. यूएई के आबूधाबी (Abu Dhabi of UAE) में 700 करोड़ की लागत से बना मंदिर इसका प्रमाण है.

नंदकिशोर यादव ने आज यहां कहा कि हमारे मंदिर शिक्षा और संकल्पों के केंद्र रहे हैं. मंदिर संदेश देते हैं कि प्राणियो में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो. सनातन संस्कृति और मंदिर वसुधैव कुटुंबकम की सीख भी देते हैं. ‘वसुधैव कुटुंबकम’ यानी समस्त धरती हमारा परिवार है.

उन्होंने कहा कि सनातन का अर्थ है जो शाश्वत हो, सदा के लिए सत्य हो. जिन बातों का शाश्वत महत्व हो वही सनातन कही गयी है. जैसे सत्य सनातन है. ईश्वर ही सत्य है, आत्मा ही सत्य है, मोक्ष ही सत्य है और इस सत्य के मार्ग को बताने वाला धर्म ही सनातन धर्म भी सत्य है. वह सत्य जो अनादि काल से चला आ रहा है और जिसका कभी भी अंत नहीं होगा वह ही सनातन या शाश्वत है. जिनका न प्रारंभ है और जिनका न अंत है उस सत्य को ही सनातन कहते हैं. यही सनातन धर्म का सत्य है.

विधानसभा के अध्यक्ष ने कहा कि जो सनातन धर्म के सच्चे अनुयाई हैं, वे अपने जीवन को परोपकार के प्रति समर्पित कर दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करते हैं.

(इनपुट-विज्ञप्ति)