बाढ़ एसडीओ एक्शन में, समीक्षा बैठकों के बाद दिए कई निदेश
बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| बाढ़ अनुमण्डल (Barh Subdivision) के नवनियुक्त अनुमण्डल पदाधिकारी शुभम कुमार (IAS) की अध्यक्षता में मंगलवार 19 दिसम्बर को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 (Scheduled Castes and Scheduled Tribes Prevention of Atrocities Act 1989) के नियम 1995 के तहत अनुमण्डल स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई. इसमें बाढ़ अनुमंडल के सभी अंचलाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं सभी प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी तथा अन्य सदस्यों ने भाग लिया.
इस बैठक में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के नियम 1995 के तहत लंबित मामलों की समीक्षा की गई. इस समीक्षा के क्रम में बाढ़ अनुमण्डल अन्तर्गत कोई भी मामला लंबित नहीं पाया गया.
बाढ़ अनुमण्डल पदाधिकारी (Barh Sub-Divisional Officer) द्वारा पीड़ितों को मुआवजा की राशि लंबित रहने के संबंध में बाढ़ के प्रभारी अनुमण्डल कल्याण पदाधिकारी से पूछा गया. इस पर उन्हें बताया गया कि कोई भी ऐसा मामला लंबित नहीं है. उनके द्वारा यह बताया गया कि माह दिसम्बर में दो मामला एक बख्तियारपुर तथा एक बाढ़ थानान्तर्गत दर्ज हुआ है, जिसमें अनुसंधान जारी है.
इसके बाद बाढ़ अनुमण्डल पदाधिकारी ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को महादलित टोले में गली-नली एवं सम्पर्क पथ का निर्माण की स्थिति के संबंध में अगली बैठक में रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने का निदेश दिया.
मंगलवार को ही बाढ़ एसडीओ की अध्यक्षता में उपाधीक्षक, बाढ़ अनुमण्डलीय अस्पताल, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं बाढ़ अनुमण्डल के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ बैठक किया गया. इस बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य के आधारभूत संरचना एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों के उपस्थित आदि की समीक्षा की गई.
इस बैठक में बाल विकास परियोजना के तहत कार्यान्वित योजनाओं का गहन समीक्षा किया गया. बाल विकास परियोजना के तहत महिला पर्यवेक्षिकाओं एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करने का निदेश दिया गया. बैठक में सभी आँगनबाड़ी केन्द्र सुचारु रूप से संचालित हो इसे सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया.
साथ ही, बाढ़ एसडीओ ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को यह निदेश दिया कि किसी भी महिला पर्यवेक्षिका के द्वारा किसी भी आँगनबाड़ी सेविका को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि इस बावत कोई शिकायत मिली तो उस महिला पर्यवेक्षिका के खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा.
बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों के द्वारा कुछ भवनहीन आँगनबाड़ी केंद्रों को पास के ही स्कूल में शिफ्ट कराने का अनुरोध किया गया. इसपर बाढ़ एसडीओ ने वैसे आँगनबाड़ी केंद्रों की सूची मांगी. बैठक में उपस्थित चिकित्सकों को आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा क्षेत्र में अच्छे तरीके से कार्य करने का निदेश से अवगत कराने का भी निदेश दिया गया.