Patnaदुर्घटनाफीचर

गंगा में डूबने से युवक की मौत

बेगूसराय (TBN रिपोर्ट) |  बिहार के बेगूसराय जिले में आज एक हृदय विदारक घटना घटित हो गयी. घटना के अनुसार नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गई. फिहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय जिले के तेघरा थाना इलाके में मथुरापुर बोल्डर घाट के समीप गंगा नदी में नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक गंगा नदी में स्नान करने गया था. नहाने के दौरान अचानक से वह गहरे पानी में चला गया. जिसकी वजह से डूबने के कारण उसकी मौत हो गई.

युवक के डूबने की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक की तलाश में स्थानीय गोताखोरों और पुलिस कर्मियों को लगाया. काफी देर तक खोजबीन के बाद पुलिस ने युवक के मृत शरीर को नदी से बाहर निकाला. युवक की मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर में मातम छा गया. मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है.