Big NewsPatnaकोरोनावायरसफीचर

बिहार में युवा वर्ग के साथ नवजात भी कोरोना का शिकार

पटना (TBN) रिपोर्ट | बिहार में कोरोना के मामलों में जिस तरह से बढ़ोत्तरी हो रही है उससे राज्य सरकार की चिंता बढ़ती जा रही है. राज्य में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों के सबसे ज्यादा आंकड़े 40 साल से कम उम्र के मरीजों के सामने आ रहे हैं. राज्य में कोरोना से मरने वाला पहला मरीज भी युवा ही था.

शुक्रवार की शाम पांचवें रिपोर्ट  में 17 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गयी है. सबसे दुखद यह है कि इन संक्रमितों में एक 14 महीने का बच्चा भी है जो छोटा भोजपुर (बक्सर) का है. इन 17 में से 10 संक्रमित मरीज सिर्फ बक्सर से हैं. इन सभी 17 कोरोना संक्रमितों के डिटेल्स निम्न प्रकार से है –

शुक्रवार के दिन के चौथे रिपोर्ट  में 15 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गयी है. सभी मुंगेर के जमालपुर और सदर बाजार के रहने वाले हैं. इसमें 5 मरीजों की उम्र में 14,18,30,30,46  साल है जबकि 10 महिलाएं जिनकी रिपोर्ट आई, उनकी उम्र 10,10,12,20,23,25,30,35,37,38 है.

इससे पहले दिन के तीसरे अपडेट में 5 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी थी. जिसमें एक युवक 28 साल का अस्थावा का रहने वाला है. दो महिलाओं की उम्र 38, 55 कोरोना पॉजिटिव निकली, बक्सर के नया भोजपुर दो महिलाओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई जिसकी उम्र 6 और 60 साल है.

दूसरे अपडेट में एक 36 साल के बांका जिले के रहने वाले युवक का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है.

वहीं गुरूवार को जब स्वास्थ्य विभाग के अंतिम अपडेट में पटना के एक 35 साल का युवक और सात महिला जिनकी उम्र 8, 14, 23, 23, 24, 30, 57 वर्ष थी, कोरोना पॉजिटिव निकली.

गुरूवार को 5वें अपडेट में 9 कोरोना मरीज निकले. जिसमे  पांच पुरूष जो कोरोना पॉजिटिव निकले उनकी उम्र  4, 12, 17, 24, 35 साल है. महिलाओं की उम्र 17, 18, 18 की है. सभी कैमूर के चैनपुर के रहने वाले हैं.

सीवान के गोरियाकोठी इलाके के एक 20 साल का युवक भी कोरोना पॉजिटिव निकला. जो आंकड़े आ रहे हैं.

अब यह साफ हो गया है कि बिहार में सबसे अधिक 40 साल से कम उम्र की महिला और पुरूष ही अधिक संक्रमित हो रहे है. साथ ही 6 से लेकर 12 साल के बच्चे भी संक्रमित पाए जा रहे हैं.