लालू की बेटी रोहिणी ने लिखा – “मेरे पापा, मेरे हीरो, मेरी रीढ़, जल्द ठीक हो जाओ”
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की हालत स्थिर और पहले से बेहतर है. उन्हें कंधे में चोट लगने के बाद सोमवार अहले सुबह पटना के पारस एचएमआरआई हास्पिटल (Paras HMRI Hospital, Patna) में आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
मंगलवार को अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ आसिफ रहमान ने बताया कि लालू की हालत स्थिर है. उन्होंने कहा, “लालू प्रसाद यादव जी की आज सुबह डॉक्टरों के पैनल ने जांच की है. उनकी हालत स्थिर है और बेहतर होने के संकेत मिल रहे हैं. उनकी इंटेसिंव केयर यूनिट में ही देखभाल होती रहेगी.”
इधर, लालू की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने एक ट्वीट किया है – ‘‘मेरे पापा, मेरे हीरो, मेरी रीढ़, जल्द ठीक हो जाओ. हर बाधाओं से जिसने पाई है मुक्ति, करोड़ों लोगों की दुआएं हैं जिनकी शक्ति.”
बता दें, रविवार शाम राबड़ी देवी (Rabri Devi) के सरकारी आवास में सीढि़यों से उतरते समय राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव फिसल गए (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav slipped) थे, जिससे वह घायल हो गए. उनके दाहिने कंधे और कमर में गंभीर चोटें आई है.
यह भी पढ़ें| आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव सीढ़ियों से फिसले, दाहिने कंधे में हेयरलाइन फ्रैक्चर
राजद सुप्रीमो की स्थिति बिगड़ जाने के कारण सोमवार अहले सुबह राजधानी के पारस अस्पताल (Paras Hospital, Patna) में भर्ती कराया गया है. पारस अस्पताल में 74 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री को आईसीयू में रखा गया है.
रहमान ने संवाददाताओं से कहा था कि, उन्हें कई लक्षणों की शिकायत के साथ यहां लाया गया है. उनके कंधे में चोट और गुर्दे की समस्याओं सहित अन्य बीमारियां हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी कि क्या पूर्व केंद्रीय मंत्री को दिल्ली के बेहतर अस्पताल में रेफर करना पड़ सकता है.