देर रात लालू हुए अस्पताल में भर्ती, स्थिति स्थिर
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) की स्थिति बिगड़ जाने के कारण सोमवार अहले सुबह राजधानी के पारस अस्पताल (Paras Hospital, Patna) में भर्ती कराया गया है. लालू रविवार देर शाम सीढ़ियों से लुढ़क गए थे. सीढ़ियों से गिरने के बाद उनके दाहिने कंधे में मामूली फ्रैक्चर हुआ था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी.
बता दें, रविवार शाम राबड़ी देवी (Rabri Devi) के सरकारी आवास में सीढि़यों से उतरते समय राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव फिसल गए (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav slipped) थे, जिससे वह घायल हो गए. उनके दाहिने कंधे और कमर में गंभीर चोटें आई है.
लालू के छोटे बेटे व नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया को बताया, ‘अभी उनकी स्थिति ठीक है. उन्हें रात के 3:30 बजे अस्पताल लाना पड़ा‘.
पारस अस्पताल के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. आसिफ रहमान ने बताया, ‘लालू यादव देर रात यहां आए थे. कंधे में चोट और पुरानी बीमारियों के चलते उनकी स्थिति अस्थिर थी. हमारे डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है. उनकी स्थिति अभी स्थिर है. यह कहना मुश्किल है कि उनको छुट्टी कब मिलेगी‘.
खबरों के अनुसार, राजद प्रमुख की तबीयत रविवार की देर रात अचानक और अधिक बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए तत्काल पारस अस्पताल ले जाया गया. ऐसी सूचना है कि परिवार उन्हें बेहतर उपचार के लिए दिल्ली लेकर जा सकता है. दिल्ली एम्स में लालू यादव का इलाज चलता रहा है.
यह भी पढ़ें| नहीं रहे प्रखर समाजवाद की बुलंद आवाज पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह
देर रात तबीयत खराब होने पर तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू यादव को स्वयं गाड़ी चलाकर अस्पताल पहुंचे. उसके बाद लालू के स्वास्थ्य की देखरेख के लिए अस्पताल में डाक्टरों की टीम लगाई गई थी.
उनके बीमार होने की खबर सुनकर लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती दिल्ली से पटना पहुंचीं और सीधे अस्पताल पहुंचीं. बताते चलें, लालू को अपना किडनी ट्रांसप्लांट कराने के लिए सिंगापुर जाना हैं. उनकी दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी आचार्य अपने पति के साथ सिंगापुर में ही रहती हैं.