केसरी फिर बने बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| 10 साल बाद शनिवार 23 सितंबर को बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (Bihar Industries Association) में आम चुनाव हुआ. इस चुनाव में वर्ष 2023-24 के लिए अध्यक्ष पद के लिए केपीएस केसरी (KPS Kesri) और उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए नरेंद्र कुमार एवं आशीष रोहतगी भारी मतों से विजयी घोषित हुए. हालांकि चुनाव से पहले यहां दो पक्षों के बीच कुछ विवाद भी हुआ, लेकिन अंततः चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया.
बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार खड़े थे – केपीएस केसरी और महावीर प्रसाद बिदासरिया. वहीं उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए तीन उम्मीदवार थे – नरेंद्र कुमार, आशीष रोहतगी और बलराज कपूर.
चुनाव में कुल 343 मत पड़े जिसमें 14 मत किसी कारणवश अवैध करार दिए गए. 62.5 प्रतिशत मतदान के द्वारा अध्यक्ष पद के लिए महावीर बिदासरिया को मात्र 58 मत प्राप्त हुए जबकि 270 मत प्राप्त कर केपीएस केसरी 212 मतों के अंतर से विजयी हुए. इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद के लिए नरेंद्र कुमार को 292 और आशीष रोहतगी को 256 मत प्राप्त हुए जबकि उनके प्रतिद्वंदी बलराज कपूर को सिर्फ 83 मत ही प्राप्त हुए.
वार्षिक आम सभा का आयोजन
शनिवार को ही बीआईए का 79वां वार्षिक आम सभा का आयोजन एसोसिएशन परिसर में हुआ. इसमें वर्ष 2023-24 के लिए 6 पदाधिकारियों के साथ कार्यकारिणी परिषद के 21 और 6 सदस्यों का चुनाव हुआ. उपाध्यक्ष (प्रमंडल श्रेणी) के 1 पद पर प्रेम नारायण प्रसाद निर्विरोध निर्वाचित हुए, जबकि महासचिव के रूप में गौरव साह एक बार फिर निर्विरोध निर्वाचित हुए. कोषाध्यक्ष पद के लिए भी मनीष कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए. एसोसिएशन के सदस्यों ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाइयाँ दी.
चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं – नितेश बिदासारिया, सालेख बंका, धनन्जय कुमार, मरजीत सिंह, कामिनी कुमारी सिन्हा, राजीव रंजन, राजेन्द्र अग्रवाल, अनिल पचिसिया, अशोक राज, किशन मेहरोत्रा, मुकुल कुमार सहनी, सचिदानन्द सिंह, वासुदेव प्रसाद, जितेन्द्र कुमार, चन्द्रा, देव प्रकाश सिंह,राकेश, सुमित अग्रवाल, योगेन्द्र राय, रामबालक प्रसाद व मनहर कृष्णा.
प्रमंडल श्रेणी से निर्वाचित सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं – पटना प्रमंडल से राजीव अग्रवाल; मगध प्रमंडल से डॉ. अनुपथ कुमार केडिया; दरभंगा प्रमंडल से राजन कुमार राय; तिरहुत प्रमंडल से अमित अग्रवाल; मुंगेर प्रमंडल से मो. अमजद खान; तथा भागलपुर प्रमंडल से अखिलेश कुमार.
बताते चलें, आखिरी बार 2013 में बीआईए में चुनाव हुआ था. इसके बाद से हर साल सर्वसम्मति से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, महासचिव और कार्यकारिणी परिषद के सदस्यों का चुनाव कर लिया जाता था. लेकिन इस बार एक से ज्यादा उम्मीदवारों के मैदान में आ जाने से चुनाव सम्पन्न करवाया गया. वर्तमान अध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष केपीएस केसरी को पुष्पमाला पहना कर बधाई दी.