Big NewsPatnaफीचर

दिव्यांगों को आपदाओं में महफूज रखना हम सबकी जिम्मेवारी – डॉ उदय कांत

पटना (The Bihar Now डेस्क)| दिव्यांगों के लिए प्रदेश स्तर पर काम की शुरुआत हुई है और इन्हें आपदाओं में महफूज रखना हम सबकी जिम्मेवारी है. यह बात बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Bihar State Disaster Management Authority) के उपाध्यक्ष डॉ उदय कांत (BSDMA Vice President Dr. Uday Kant) ने कही. गुरुवार को वह राजधानी पटना के दशरथ माँझी श्रम नियोजन अध्ययन संस्थान में आयोजित प्राधिकरण के बैनर तले दिव्यांगजन समायोजित आपदा जोखिम न्यूनीकरण व क्षमतावर्द्धन कार्यक्रम का राज्यस्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के एक प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ उदय कांत की अध्यक्षता और सदस्यत्रय पीएन राय, कौशल किशोर मिश्र एवं ई.नरेंद्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन प्रसिद्ध समाजसेविका पद्मश्री सुधा वर्गीज (Social worker Padma Shri Sudha Varghese) ने किया. इस अवसर पर प्राधिकरण के सचिव मीनेन्द्र कुमार और ‘सक्षम’ (State Society for Ultra Poor & Social Welfare) के डिप्टी सीईओ सुनील कुमार भी मौजूद थे.

अतिथियों का स्वागत प्राधिकरण के सदस्य कौशल किशोर मिश्र ने किया जबकि सचिव मीनेंद्र कुमार ने विषय प्रवेश करवाया. इस तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में ‘सक्षम’ के राज्य भर के सभी जिलों के परियोजना प्रबंधक शामिल हैं.

दिव्यांगता अभिशाप नहीं

फ्रैंकलिन रूजवेल्ट, स्टीफन हॉकिंग्स और अरुणिमा सिन्हा जैसी हस्तियों का दृष्टांत देते हुए उपाध्यक्ष डॉ उदय कांत ने कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं है. इस पर अपने हौसले और जज्बे से विजय पाई जा सकती है. विश्व भर में दिव्यांगजनों ने अपने कार्यों से ऐसी मिसाल कायम की है, जिससे लोग प्रेरणा ले सकते हैं. आधुनिक तकनीक और विज्ञान का इस्तेमाल दिव्यांगजन के कल्याण के लिए करना होगा.

वहीं, प्राधिकरण के सदस्य पीएन राय ने कहा कि समाज की कमजोर कड़ी को सहायता की आवश्यकता है. दिव्यांगजनों को आगे ले जाने में सभी लोग आगे आएं. इस कार्यक्रम को राज्य स्तर पर संचालित करने में सभी के योगदान की आवश्यकता है. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से कहा कि आप हमारे चैंपियन बन कर दिव्यांगता को खत्म करने में आगे बढ़ें.

प्राधिकरण के एक अन्य सदस्य ई. नरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि दिव्यांगता को कम करने की शुरुआत अगल-बगल से करनी होगी. उन्होंने कहा कि प्राधिकरण मानव हित में निरंतर काम करता रहेगा.

‘सक्षम’ हर संभव सहयोग करेगा

इस अवसर पर ‘सक्षम’ के डिप्टी सीईओ सुनील कुमार ने कहा कि राज्य के सभी 101 अनुमंडलों में बुनियाद केंद्रों के माध्यम से विधवाओं, दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को सुविधा और सेवाएं प्रदान की जा रही है. प्राधिकरण के इस कार्यक्रम को धरातल पर उतारने में ‘सक्षम’ हर संभव सहयोग करेगा.

कार्यक्रम का संचालन प्राधिकरण के सहायक सम्पादक संदीप कमल ने किया . इस मौके पर यूनिसेफ के राजीव कुमार, सक्षम के एचआर हेड मोहम्मद शाहनवाज, समर्पण संस्था के संजीव कुमार, साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट मोनिका सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.