घायल मासूम ने कहा – छत पर कपड़े सूखाने गई थी, युवक ने मुझे घूरा और उठाकर नीचे फेंक दिया

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| गुरुवार को छत से फेंकी गई दो बच्चियों में से जिंदगी की जंग लड़ रही एक बच्ची ने मीडिया को बताया है कि वह कपड़े सुखाने मकान के 5वीं मंजिल पर गई थी. वहां पर पहले से खड़ा पर एक अनजान शख्स ने उसे 5वीं मंजिल की छत से नीचे फेंक दिया था.
बता दें, गुरुवार देर शाम राजधानी के बहादुरपुर थाना अंतर्गत रामकृष्ण कॉलोनी में एक विक्षिप्त युवक ने 2 नाबालिक बहनों को 5वीं मंजिल की छत से फेंक (Two minor girls thrown off third floor of a building in Patna, One dead) दिया था. इस घटना में छोटी बहन सोनाली (9 साल) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी जबकि बड़ी बहन सलोनी (11 साल) गंभीर रूप से घायल हो गई, जो पीएमसीएच के सर्जिकल वार्ड (Surgical Ward of PMCH, Patna) में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. शुक्रवार को मीडिया ने घायल सलोनी से मुलाकात कर आपबीती जानने की कोशिश की.
सलोनी, जिसके कमर के नीचे के अंग फिलहाल काम नहीं कर रहे हैं, पीएमसीएच के सर्जिकल वार्ड के एक कोने में, बेड नंबर नंबर 9 पर भर्ती है. सलोनी ने कराहते हुए आपबीती सुनाई. उसने बताया कि उसको हॉस्टल से नहीं बल्कि घर की पांचवीं मंजिल से फेंका गया था.
जमीन पर पटक दिया था
सबसे पहले सलोनी ने यह खुलासा किया कि वह किसी हॉस्टल से नहीं, बल्कि उसे घर की ही 5वीं मंजिल से फेंका गया था. वह परिवार के साथ तीसरी मंजिल पर रहती थी, लेकिन गुरुवार शाम 4 बजे कपड़े सुखाने मकान के 5वीं मंजिल पर गई थी. इस दौरान छत पर एक अनजान शख्स पर उसकी नजर पड़ी जो लगातार उसे घूर रहा था. कुछ ही देर में उसने गोद में उठाया और जमीन पर पटक दिया. चीख की आवाज सुन छोटी बहन ऊपर आई.
यह भी पढ़ें| पटना: बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से दो नाबालिग बच्चियों को फेंका, एक की मौत
उसने मीडिया को बताया कि छोटी बहन के आने के बाद आरोपी शख्स ने दोबारा उसे गोद में उठाया और फिर छत से नीचे फेंक दिया. इसके बाद का मुझे कुछ पता नहीं.
बता दें, आरोपी विवेक कुमार ने बड़ी बहन को फेंकने के बाद छोटी बहन सोनाली को भी छत से नीचे फेंक दिया था. 9 साल की सोनाली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. हालांकि, इस पूरी वारदात के बाद विवेक को गुरुवार शाम ही स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया था. उसकी पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया था.
झूठी दिलासा दे रहे परिजन
इधर, सलोनी को यह भी पता नहीं कि अब उसकी छोटी बहन इस दुनिया में नहीं रही. वह अब कभी दोबारा अपनी बहन को नहीं देख पाएगी. परिजन भी उसे कुछ नहीं बता रहे हैं. वह बार-बार छोटी बहन के बारे में पूछती है, लेकिन परिजन उसे झूठी दिलासा दे रहे हैं.
वहीं, इस पूरे मामले पर सलोनी के परिजन ने मीडिया को बताया कि आरोपी विवेक शराब के नशे में था. उन्होंने यह भी कहा कि वारदात को किसी साजिश के तहत अंजाम दिया गया है.
आरोपी है विक्षिप्त
आरोपी युवक की पहचान विवेक कुमार के रूप में हुई है जो रामकृष्ण नगर कॉलोनी में ही रहता है. वह दरभंगा का रहने वाला है और 2012 से ही यहां रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. विवेक को मानसिक तौर पर विक्षिप्त भी बताया जा रहा है.
(इनपुट-डीबी)