Independence day: सुबह 9 बजे गांधी मैदान में तिरंगा फहराएंगे नीतीश कुमार, यहां देखें LIVE
Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | कोरोना संकट के दौरान भी बिहार में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरी हो गई हैं. इस बार कार्यक्रम बेहद संक्षिप्त रखा गया है. सुबह 9 बजे पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झंडोत्तोलन करेंगे. इस दौरान आर्मी, सीआरपीएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ, बीएमपी, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ-साथ डीएपी, होमगार्ड और एनसीसी का परेड और सलामी होगी.
स्वतंत्रता दिवस समारोह का सीधा प्रसारण फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब के माध्यम से किया जाएगा. लोग सीएम नीतीश कुमार के ट्विटर हैंडल पर या सीएमओ बिहार के ट्विटर हैंडल पर जाकर भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकते हैं. कार्यक्रम में इस बार सीमित संख्या में लोग मौजूद रहेंगे. बुजुर्ग, बच्चे, स्वतंत्रता सेनानी और आम लोगों को गांधी मैदान में एंट्री नहीं दी जाएगी.
पटना के गांधी मैदान में झंडोत्तोलन के बाद जिला प्रशासन कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करेगा. इसमें 100 से अधिक फ्रंट लाइनर्स होंगे. पुलिसकर्मी, डॉक्टर, नर्स और प्लाजमा डोनर को सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई है. बता दें कि हर साल प्रभारी मंत्री संबंधित जिलों में झंडोत्तोलन करते थे, लेकिन इस बार कोरोना संकट की वजह से झंडोतोलन नहीं करेंगे.