तेजस्वी ने कहा – IMA को जहां जाना है जाएं, वापस नहीं होगा निलंबन
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राज्य के उप-मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि एनएमसीएच (NMCH) के निलंबित अधीक्षक का निलंबन वापस नहीं होगा. इसके लिए आईएमए (IMA) को जहां जाना है जाए. वे आज मीडिया से मुखातिब थे. उधर, आईएमए निलंबन वापस लेने की मांग कर रहा यही और हड़ताल की भी चेतावनी दी है.
बता दें, तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शुक्रवार को एनएमसीएच (NMCH) के अधीक्षक प्रोफेसर डॉ बिनोद कुमार सिंह को निलंबित (Tejashwi Yadav suspended NMCH Superintendent) किया था. इसी मामले पर आईएमए ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अधीक्षक का निलंबन रद्द करने की मांग के लिए पत्र लिखा है.
आईएमए के इसी मांग पर तेजस्वी यादव का गुस्सा फूट पड़ा. तेजस्वी ने रविवार को कहा कि “NMCH जैसे बड़े अस्पताल में क्या सुपरिटेंडेंट को डेंगू वार्ड कहाँ है, कम से कम ये पता होना चाहिए कि नहीं? जिस डॉक्टर को ये नहीं पता कि डेंगू वार्ड कहां है उसका पक्ष आप कैसे ले सकते हैं. हम जनता के लिए हैं. जनता के लिए काम करेंगे.
तेजस्वी ने कहा कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) डॉक्टरों से जुड़ी संस्था है, इसलिए वह तो डॉक्टर का ही पक्ष लेगी. लेकिन जो गलत काम कर रहा है, क्या उसका भी पक्ष लेना चाहिए? आईएमए को यह भी उनको देखना चाहिए.
सालों से गायब डॉक्टर्स आईएमए को ये नहीं दिखे
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पर भड़कते हुए उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा कि बिहार में करीब 700 ऐसे डॉक्टर हैं जो सालों से अस्पताल नहीं आए. क्या यह आईएमए को नहीं दिख रहा?
बताते चलें, राज्य में डेंगू का डंक देखने को मिल रहा है. डेंगू के सबसे ज्यादा 3000 मरीज पटना में ही हैं. डेंगू मरीजों के इलाज एवं व्यवस्था को लेकर तेजस्वी ने सरकारी अस्पताल एनएमसीएच (NMCH) का निरीक्षण किया था.
इसी निरीक्षण के बाद तेजस्वी ने शिशु रोग विभाग में प्राध्यापक व विभागाध्यक्ष प्रो. डा. विनोद कुमार सिंह को प्रभारी अधीक्षक के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए निलंबित कर दिया था. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन तेजस्वी के इस फैसले के खिलाफ है और निलंबित अधीक्षक के निलंबन रद्द करने की मांग की है.