IAS अधिकारी को मिला अतिरिक्त प्रभार
पटना (TBN रिपोर्ट) | बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी सामने आ रही है. खबर के अनुसार, सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से नई अधिसूचना जारी की गई है. विभाग की तरफ से जारी नई अधिसूचना के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है.
बिहार सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी नई अधिसूचना के अनुसार IAS अधिकारी रिची पांडेय को अगले आदेश तक पटना महानगर क्षेत्र के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. 2016 बैच के आईएएस अफसर रिची पांडेय फिलहाल पटना में उप विकास आयुक्त के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.