Big NewsPatnaफीचर

यहां जंगल राज नहीं, जनता राज है – नीतीश

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने कहा है कि बिहार में जंगल राज नहीं है, बल्कि यहां जनता राज है. वे गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात कर रहे थे.

दरअसल, कुछ पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से पूछा कि विपक्ष का आरोप है कि तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) के साथ आने से बिहार में जंगलराज आ गया है. इस पर नीतीश ने तेवर दिखाते हुए कहा कि यहां कहां जंगलराज आ गया है. नीतीश ने पूछा कि इस दुनिया में कौन सा ऐसा देश या राज्य है जहां आपस में कोई झंझट नहीं करता है. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आप सभी निश्चिंत रहिए क्योंकि बिहार में जनता का राज है.

यह भी पढ़ें| दागी महारथियों के सहारे देश को दिशा देंगे नीतीश !!

नीतीश ने कहा, “आप सब यंग हैं, याद कीजिये, हमलोग यंग एज में कितना संघर्ष किये हैं. इसे याद रखियेगा, हम आप से भी आग्रह करेंगे.” बता दें, नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे.

नीतीश ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग कुछ अलग सोच वाले हैं और हमलोग काम करने वाले हैं. समाज के हर तबके को एकजुट करना हमारा दायित्व है. जो पीछे रह गया है उसे आगे बढ़ाना, राज्य एवं देश को भी आगे बढ़ाने के लिये हमलोग काम कर रहे हैं.

जनसंख्या मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसंख्या कम करने के लिए हर प्रकार से काम किया जा रहा है. लड़कियों को शिक्षित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहले बिहार का प्रजनन दर 4.3 था जो लड़कियों के शिक्षित होने के कारण अब घटते घटते 2.9 आ गया है. अब उसी तरह से और नीचे करेंगे.

उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमलोग तो काम करते हैं, लेकिन हमलोग के काम का कोई पब्लिसिटी नहीं होता है. पब्लिसिटी तो हमलोगों के खिलाफ होता है.

जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से यह पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है, तो मुख्यमंत्री ने कहा कि समय आने पर सब पता चल जाएगा.