बुद्ध पूर्णिमा के दिन भी घाटें रहीं वीरान
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| कोरोना संक्रमण के बीच बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा पूजा मनाई गई. ऐसे में राजधानी पटना का गाँधी घाट पूरी तरह वीरान पड़ा रहा. दिनभर लगभग हल्की बारिश भी होती रही. इस कारण घाट पर सिर्फ इक्के दुक्के लोग स्नान करते और एक-दो महिलाएं पूजा करते दिखी. सबों ने भगवान से प्रार्थना की कि जल्द से जल्द कोरोना खत्म हो.
पूछने पर लोगों ने बताया कि कोरोना संक्रमण और गंगा के घाट पर शव मिलने के कारण भीड़ नही है. जबकि हर साल घाट पर काफी भीड़ रहती थी.
एक व्यक्ति अमित कुमार ने बताया कि आज बुद्ध पूर्णिमा के दिन हमलोग घाट पर स्नान करने आते हैं. हर साल तो भीड़ रहती थी लेकिन इस बार भीड़ है ही नहीं. कोरोना के कारण लोग नहीं आ रहे हैं और कुछ दिन पहले गुलबी घाट पर भी गंगा जी में शव मिले थे, जिसके कारण लोग इस बार स्नान करने नहीं आ रहे हैं.
आप इस खबर को भी पढ़ें – कोरोना से प्रभावित परिवारों को दधीचि देहदान समिति देगी सहायता
एक महिला मंजू कुमारी ने बताया कि आज बुद्ध पूर्णिमा हैं और हम घाट पर पूजा कर रहे हैं. इस बार तो कोरोना के कारण घाट पर भीड़ हैं ही नहीं. हम भगवान से कामना करते हैं कि जल्द से जल्द कोरोना महामारी खत्म हो.