बच्चियों और महिलाओं के साथ लैगिंक हिंसा बढ़ा – एडवा
पटना (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| हाल के दिनों में बच्चियों और महिलाओं के साथ लैगिंक हिंसा बढ़ा है. साथ ही, घरेलू हिंसा से वैवाहिक युवतियाँ परेशान हैं. यह बात एडवा (AIDWA) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी ने शनिवार को एडवा पटना जिला के 11वें जिला सम्मेलन (11th District Conference of AIDWA Patna) में कही.
शनिवार को अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (All India Democratic Women’s Association), पटना जिला का 11वाँ सम्मेलन अर्पणा भट्टाचार्या नगर, जमाल रोड, पटना में सम्पन्न हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता सुनिता कुमारी, रश्मि सागर और कौशल्या देवी ने संयुक्त रूप से की.
इस सम्मेलन का उद्घाटन करते हुये एडवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी ने कहा कि यह सम्मेलन विषम परिस्थितियों में हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज बच्चियों और महिलाओं के साथ लैगिंक हिंसा बढ़ा है तथा घरेलू हिंसा से वैवाहिक युवतियां परेशान हैं. महंगाई और बेरोजगारी से लोग त्रस्त हैं. रामपरी ने आह्वान किया कि आज की स्थिति में महिलाओं को एकजुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है.
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के अलावे सम्मेलन को राज्य सचिव गीता सागर, जिला सचिव सरिता पाण्डेय, रश्मि सागर, कमली देवी, प्रीति, काजल, सरोज, सुनिता देवी, रेणू देवी आदि ने भी संबोधित किया.
यह भी पढ़ें| 32 वर्षों में लालू-नीतीश ने बिहार को कहां पहुंचाया ?
सम्मेलन के अंत में अगले तीन साल के लिए 15 सदस्यी जिला कमिटी का गठन किया गया. इस कमिटी की सचिव सरिता पाण्डेय, अध्यक्ष सुनिता कुमारी, कोषाध्यक्ष रश्मि सागर, संयुक्त सचिव रेणू देवी, एवं उपाध्यक्ष संजू देवी सर्वसम्मति से चुनी गई.
आगामी 15-16 अक्टूबर को गया में एडवा का राज्य सम्मेलन होना है. इसके लिए 15 प्रतिनिधि का भी चुनाव किया गया. सम्मेलन में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और गरीबों का झोपड़ी उजाड़े जाने के खिलाफ प्रस्ताव भी पारित किया गया.