कोरोना से बिहार में हुई चौथी मौत
![](https://thebiharnow.com/wp-content/uploads/2020/04/Breaking-Plate--e1587399209351-650x361.png)
पटना (TBN रिपोर्ट) :- बिहार में इन दिनों कोरोना वायरस संक्रमण लोगों पर कहर बनकर टूट रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच एक बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है.
खबर के अनुसार NMCH ने भर्ती कोरोना के एक मरीज की मौत हो गई है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4 पर पहुंच चुका है
कोरोना से मरने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से मरने वाला व्यक्ति सीतामढ़ी का रहने वाला था और उसकी उम्र 45 वर्षीय साल थी.
आगे उन्होंने बताया कि सीतामढ़ी का ये शख्स मुंबई से लौटा था और कैंसर का मरीज था इसको 30 अप्रैल को एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था. संजय कुमार ने बताया कि कार्डियक अरेस्ट की वजह से उसकी मौत होने की पुष्टि की गयी है.