ड्यूटी से गायब 4 कर्मियों पर F’IR दर्ज
गोपालगंज (TBN रिपोर्ट)| कोरोना महामारी इतना विकराल रूप ले चुकी है कि इससे निपटने के सारे प्रयास विफल होते जा रहे हैं. ऐसे में बस जागरूकता और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बताये गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव किया जा सकता है. भारत के हर राज्य की सरकार के स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन दिन रात एक करके इस महामारी से लड़ते हुए इसको हराने की कोशिश में लगे हैं ऐसे में किसी भी विभाग के द्वारा की गयी लापरवाही सरकार को मंजूर नहीं है. ताज़ा खबर के अनुसार लापरवाही का ऐसा ही मामला बिहार के गोपालगंज से सामने आया है जिसमे सरकारी कर्मचारियों के ड्यूटी से गायब मिलने पर जिलाधिकारी द्वारा सरकारी कर्मियों पर एफ’आईआर दर्ज कर ली गयी. ज्ञात हो गोपालगंज में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से जिला प्रशासन ने स’ख्ती बरतते हुए यह कानूनी कार्यवाही की है.
मिली खबर के अनुसार गोपालगंज के जिलाधिकारी ने बल्थरी चेकपोस्ट पर ड्यूटी से गा’यब रहने के आरोप में लापरवाह कर्मियों जिला पंचायत शाखा के कर्मी बेचन पासवान, जिला आपूर्ति कार्यालय के लिपिक प्रमोद कुमार, पंचदेवरी सहायक प्रखण्ड कार्यालय के कर्मी विनय कुमार श्रीवास्तव और गोपालगंज जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के कार्यालय परिचारी बबलू कुमार सिंह के ऊपर स’ख्ती के साथ का’र्रवाई करते हुए महामारी अधिनियम के तहत एफ’आईआर दर्ज की है.