पटना में भी’षण सड़क हा’दसा, क्रेन से ऑटो की सीधी ट’क्कर, 7 की हुई मौ’त
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राजधानी पटना (Patna) में मंगलवार अहले सुबह यात्रियों से भरी एक ऑटो रिक्शा ने पटना मेट्रो (Patna Metro) के लिए काम कर रहे एक क्रेन से सीधी टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि एक बुरी तरह घायल है. पुलिस घटना की जांच में लग गई है. इस हादसे का सीसीटीवी (CCTV Video) वीडियो भी सामने आया है जो रोंगटे खड़े कर देने वाला है.
बताया जा रहा है कि ऑटो रिक्शा पर सवार 8 लोग पटना रेलवे जंक्शन पर कहीं से आए थे और बस पकड़ने ज़ीरो माइल जा रहे थे. सीसीटीवी वीडियो में ऑटो रिक्शा को बहुत तेजी से सड़क पर जाता हुआ देखा जा सकता है.
यह हादसा कंकड़बाग थाना क्षेत्र (Kankarbagh police station area) के रामलखन पथ (Ramlakhan Path) के पास न्यू बाईपास (new bypass) पर हुआ. मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. इस हादसे के बाद आसपास कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि ज्यादातर मृतक एक ही परिवार के हैं. 4 की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि 3 की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई.
सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि सुबह में एक क्रेन पटना मेट्रो के लिए सड़क पर काम कर रहा था. क्रेन गलत लेन में था. इस बीच 3 बजकर 44 मिनट पर एक ऑटो रिक्शा को बहुत तेजी से सड़क पर जाते हुए देखा गया. क्रेन के नजदीक पहुंचने के लगभग 100 फीट पहले ऑटो सड़क पर उलट गया और घसीटाते हुए क्रेन से जा टकराया.
घसीटाते हुए क्रेन से जा टकराया
वीडियो देखने से लग रहा है कि सड़क पर तेज गति से जाते हुए ऑटो ड्राइवर ने अचानक क्रेन को उल्टी दिशा में आते देख लिया. फिर ड्राइवर ने अपने अनियंत्रित ऑटो को रोकने के लिए जोर से ब्रेक मारी जिससे ऑटो रिक्शा पलट गया और घसीटाते हुए क्रेन से जा टकराया.
ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गए
घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर लोगों की जान बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गए. चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. सभी के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया है.
क्रेन लेकर भागा ड्राइवर
सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि टक्कर के बाद क्रेन चालक मौके से क्रेन लेकर फरार हो गया. पुलिस क्रेन चालक के साथ-साथ ऑटो के ड्राइवर को भी ढूंढ रही है.
मृतकों की हुई पहचान
इस हादसे में मरने वालों के नाम इस प्रकार हैं – लछमन दास, अभिनंदन कुमार, इंद्रजीत कुमार, पिंकी देवी, उपेंद्र कुमार, नेहा प्रियदर्शी व रानी कुमारी शामिल हैं. वहीं, मोतिहारी के रहने वाले मुकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल मुकेश कुमार की पत्नी पिंकी देवी, बेटा अभिनंदन और बेटी रानी कुमारी मृतकों में शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में घायल मुकेश कुमार को अस्पताल पहुंचाया.
मुख्यमंत्री ने हादसे पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कंकड़बाग थाना क्षेत्र के रामलखन पथ पर सड़क हादसे में हुई 7 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह घटना अत्यंत दुखद है और मैं इस घटना से मर्माहत हूँ. मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में घायल व्यक्ति के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.