एमएसएमई द्वारा प्रायोजित उद्यमिता एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| पटना में उद्यमिता एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम (Entrepreneurship and Skill Development Training Program) की शुरुआत हुई. ‘सॉफ्ट टॉयस’ विषय पर छः सप्ताह चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन राजधानी पटना के जे.डी.महिला कॉलेज (J.D.Womens’ College, Patna) में गुरुवार 30 नवंबर को किया गया.
इस कार्यक्रम का उद्घाटन एमएसएमई विकास कार्यालय, पटना के सहायक निदेशक रविकांत द्वारा किया गया. इस मौके पर रविकांत ने कार्यक्रम के उदेश्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने तीस दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के क्रियाकलापों के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी.
रविकांत ने जिला में चलाये जाने वाली विभिन्न योजनाओं में बैंको द्वारा दी जाने वाली वितीय सहायता एवं जिला अग्रणी बैंक की भूमिका और बैंको द्वारा चलाये जाने वाली अन्य स्कीम के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
वहीं, इस अवसर पर पूर्व सहायक निदेशक, संजय कुमार वर्मा ने उद्यमियों एवं भावी उद्यमियों को बिहार राज्य में एमएसएमई क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाये जाने वाली योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में बताया.
इस अवसर पर पटना स्थित एमएसएमई विकास कार्यालय के पूर्व सहायक निदेशक, एसपी वर्मा, संजय कुमार वर्मा, पूर्व महाप्रबंधक, ज़िला उद्योग केंद्र, उषा तिवारी, सपना कुमारी, अंकेश कुमार एवं हिना रानी, सहायक प्रोफेसर, जे डी वोमेंस कॉलेज इत्यादि मौजूद रहे. संयोजन एवं समन्वयन सहायक निदेशक रविकांत ने किया. कार्यक्रम का विधिवत समापन व धन्यवाद ज्ञापन जे डी वोमेंस कॉलेज की सहायक प्रोफेसर हिना रानी द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में कुल 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया.
इसे भी पढ़ें – 11वें रोजगार मेले में राज्य के 861 नव नियुक्त युवक-युवतियों को मिली नियुक्ति पत्र
बताते चलें, यह कार्यक्रम 30 नवंबर 2023 से 11 जनवरी 2024 चलेगा जिसका नेतृत्व एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार के उद्यमिता सह कौशल विकास योजना के अंतर्गत कार्यालय के निदेशक प्रदीप कुमार कर रहे हैं. इस कार्यक्रम का उद्देश्य कॉलेज/ संस्था के छात्रों/ छात्राओ के बीच उद्यमिता के महत्व, प्रक्रियाओं, इस संबंध में विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं बिहार राज्य में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए उपलब्ध वित्तीय सहायता के बारे में जागरूकता एवं स्वरोजगार हेतु कौशाल के विकास उत्पन करना है.