रेड जोन में पूर्वी चंपारण, पहले की तरह ही खुलेगी दुकानें

पूर्वी चंपारण (TBN रिपोर्ट) :- पूर्वी चंपारण जिला भी रेड जोन की ओर अग्रसर होने से बुधवार से पुराने रोटेशन यानि 27 अप्रैल को जारी रोस्टर के अनुसार ही व्यवसायिक प्रतिष्ठानें खुलेगी. जिलाधिकारी कपिल अशोक शीर्षत ने इसे कड़ाई से अनुपालन के निर्देश दिए हैं.
जिलाधिकारी कपिल अशोक शीर्षत ने मंगलवार से प्रभावी होने वाले अपने आदेश संख्या 1003 को दिनांक 5 मई 2020 से तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है.
जिलाधिकारी ने अपने नए आदेश में कहा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है क्योंकि 3 मई को जिले में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजो के कारण पूर्वी चंपारण जिला भी रेड जोन की ओर अग्रसर हो रहा है.
जिलाधिकारी शीर्षत ने कहा है जब तक जिले में सभी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव नही हो जाता तब तक दुकानें खुलने का पूर्व में जारी पत्र पत्रांक 157 दिनांक 27 अप्रैल को निर्गत रोस्टर के अनुसार ही जिले में दुकानें खुलेगी.