महावीर मंदिर: पहले सालाना आमदनी 11 हजार रुपये, आज रोजाना 10 लाख रुपये
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राजधानी पटना का महावीर मन्दिर (Mahavir Mandir of Patna) देशभर के प्रसिद्ध हनुमान मन्दिरों (Hanuman Mandir) में से एक है. यह एक मनोकामना मन्दिर है. यहां आनेवाले भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है. इसी कारण इस मन्दिर में भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस मंदिर में जहां पहले पूरे साल में 11 हजार रुपये की आमदनी होती थी, अब यहां एक दिन में 10 लाख रुपये की आमदनी है. इसकी जानकारी महावीर मंदिर के सचिव आचार्य किशोर कुणाल (Acharya Kishore Kunal) ने दी.
उन्होंने बताया कि इस मंदिर को पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) के द्वारा 1948 में सार्वजनिक मन्दिर घोषित किया गया. भगवान हनुमान के नए भव्य मन्दिर का विनिर्माण 1985 में पूरा हुआ था. इसके विनिर्माण में किशोर कुणाल और उनके भक्तों ने योगदान दिया था.
किशोर कुणाल ने बताया कि पुराने महावीर मंदिर में पूरे साल की आमदनी 11 हजार रुपए हुआ करती थी. लेकिन अब मंदिर के प्रतिदिन की आय 10 लाख रुपये है.
उन्होंने बताया कि महावीर मंदिर न्यास समिति (Mahavir Mandir Trust Committee) के द्वारा महावीर मंदिर के अलावा आज राज्य के कई और जिलों में मंदिरों का संचालन होता है. पहले महावीर मंदिर के अलावा यहां कोई जमीन नहीं थी. जबकि आज मंदिर के पास सवा सौ एकड़ जमीन है.
आचार्य ने बताया कि राम मंदिर के निर्माण में सबसे पहले महावीर मंदिर न्यास समिति ने वर्ष 2020 में 2 करोड़ दिया था. उसके बाद फिर 2021 में 2 करोड़ रुपए, 2022 में भी 2 करोड़ रुपए दिए गए थे. इस साल भी जुलाई महीने में राम मंदिर निर्माण में 2 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. इतना ही नहीं, राम मंदिर के शुरू होने के पहले भी 2 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इस तरह कुल मिलाकर महावीर मंदिर द्वारा राम मंदिर के निर्माण में सबसे ज्यादा सहयोग राशि 10 करोड़ दिए जाएंगे.
बताते चलें, राजधानी के इस मन्दिर में भगवान हनुमान की दो युग्म प्रतिमाएं एक साथ हैं. पहली परित्राणाय साधूनाम्, जिसका अर्थ है अच्छे व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए और दूसरी विनाशाय च दुष्कृताम्, जिसका अर्थ है दुष्ट व्यक्तियों की बुराई दूर करने के लिए.
(इनपुट-न्यूज)