कोरोना से पटना AIIMS के डॉक्टर की मौत

पटना (TBN रिपोर्ट) | बिहार में कोरोना की स्थिति भयावह होती जा रही है. कोरोना को रोकने के तमाम प्रयासों के बाद भी बिहार में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में तेजी से उछाल आ रहा है. कोरोना के खतरनाक स्तर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब कोरोना के इलाज में लगे स्वास्थ्यकर्मियों पर ही कोरोना हावी हो रहा है. खबर के अनुसार कोरोना की चपेट में आने से पटना एम्स में एक डॉक्टर की मौत की सूचना प्राप्त हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना स्थित एम्स में कोरोना से संक्रमित एक डॉक्टर की इलाज के दौरान मौत की खबर सामने आयी है. मृतक डॉक्टर अश्विनी कुमार कई दिनों से बीमार चल रहे थे जिसके बाद उनकी कोरोना की जांच कराई गयी और रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनको पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. डॉ अश्विनी कुमार के बारे में बताया जा रहा है कि वह गया जिले में तैनात थे.