बीआईए में आयकर विभाग के स्कीम पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बुधवार 29 नवंबर को बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन में आयकर विभाग द्वारा e-Verification Scheme 2021 पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आशीष रोहतगी ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों व सदस्यों का स्वागत किया.
कार्यक्रम के आरम्भ में आयकर विभाग के संयुक्त निदेशक मृत्युंजय कुमार प्रभात ने e-Verification Scheme 2021 के बारे में presentation के माध्यम से विषय वस्तु की जानकारी दी.
Principal Director General of Income Tax (Intelligence and Criminal Investigation) ने अपने संबोधन में कहा कि टेक्स पेयर के लिए यह बहुत ही लाभकारी योजना है. उन्होंने उपस्थित चार्टर्ड एकाउंटेंस एवं कंपनी सेक्रेट्रीयों को सलाह दिया कि टेक्स पेयर को इस योजना के बारे में ज्यादा से ज्यादा जोगरूकता पैदा करे. उन्होंने मौजूद लोगों के प्रश्नों का उत्तर दिया.
कार्यक्रम में आयकर विभाग पटना के निदेशक सतेन्द्र मोहन दास के साथ विभाग के अनेक अधिकारीगण उपस्थित थे.
कार्यक्रम में सीए एसोसिएशन के राजेश खेतान, बीआईए के अध्यक्ष केपीएस केशरी, पूर्व अध्यक्ष अरूण अग्रवाल, बैंकिंग समिति के चेयरमैन अरबिन्द कुमार, संजय गोयेनका, संजय भरतिया, आलोक पोद्दार, जीपी सिंह सहित सीए एसोसिएशन, बार एसोसिएशन व अन्य संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
कार्यक्रम के अन्त में महासचिव गौरव साह ने धन्यवाद ज्ञापित किया.