Patnaधर्म-आध्यात्मफीचरसुख-समृद्धि

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने गणेश चतुर्थी पर की पूजा अर्चना

Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | गणेश चतुर्थी जैसे पवन त्योहार को लेकर पुरे देशभर में सुख-समृद्धि और उत्सव का माहौल है. चारों ओर गणेश पूजा को लेकर घूम मची हुई है. बिहार में भी लोग इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाते है. बता दें कि बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने भी गणेश चतुर्थी पर विशेष रूप से पूजा अर्चना की है.

उन्होंने गणपत्ति बाप्पा का स्वागत बहुत धूम-धाम से किया. साथ-साथ पूजा करने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरों को शेयर कर देशवासियों को बधाई दी है. बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने गणेश चतुर्थी पर विशेष रूप से पूजा की.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने पूजा अर्चना करते हुए सबके लोगों के लिए कोरोना काल में इस महामारी से बचने हेतु मन्नत मांगी है. पूजा के बाद उन्होंने सोशल मीडिया में अपनी कई तस्वीरों को शेयर की है.

डीजीपी ने अपने ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट से तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि, “आज गणेश चतुर्थी को भगवान गणेश की आराधना कर सारे लोगों के लिए शांति ,सुख ,सद्भावना और सौभाग्य की कामना की है और सबों को गणेश चथुर्ति की हार्दिक शुभकामनाएं.