Big NewsEducationPatnaफीचर

कोरोना के बावजूद कॅरियर प्लानर एवं एलायंस क्लब के विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| कोरोना महामारी के कारण पिछले 24 महीनों में 17 महीना शिक्षण संस्थान के बंद रहने के बावजूद कॅरियर प्लानर एवं एलायंस क्लब (Career Planner & Alliance Club) के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इसका सबूत है वित्तीय वर्ष 2021-22 में बैंकिंग तथा एस.एस.सी परीक्षा में इस क्लब से 618 विद्यार्थियों का चयन होना जो कि पूर्वी भारत में सर्वाधिक है.

शनिवार को राजधानी पटना के एसके मेमोरियल हॉल (S K Memorial Hall, Patna) में कॅरियर प्लानर एवं एलायंस क्लब से उत्तीर्ण सैकड़ों अभ्यर्थियों का सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सफल विद्यार्थियों को एलायंस क्लब डी.एन.ए ट्रॉफी, मेडल तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.

कोरोना महामारी (Corona pandemic) की वजह से पिछले 24 महीनों में 17 महीना शिक्षण संस्थान बंद रहे फिर भी इस संस्था के विधार्थीयों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. तालियों की गड़गड़ाहट के साथ एसके मेमोरियल हॉल में सफल अभ्यर्थियों को विदाई दी गयी. सफल विद्यार्थियों ने अपनी सफलता यात्रा के बारे में बताया और सक्सेस टिप्स साझा किया.

एलायंस क्लब “DNA” की शपथ ली

संस्था के चीफ मेंटर भूपेश कुमार ने इस ऐतिहासिक सफलता के लिए विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत तथा उत्कृष्ट “टैलेंट टीम” को बधाई दी. कुमार ने सभी चयनित विद्यार्थियों का स्वागत करते हए सफल मैनेजर बनने के गुर सिखाए. इस अवसर पर चयनित विद्याथीयों ने “एलायंस क्लब DNA” की शपथ भी ली जिससे वो समाज एवं देश निर्माण में अपनी भूमिका निभा सके.

यह भी पढ़ें – स्टेट बैंक के लॉकर से 2 किलो 710 ग्राम सोना चोरी, प्राथमिकी दर्ज

इस विदाई समारोह में सफल विद्यार्थियों द्वारा एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए. इस मौके पर सरकारी बैंको, केन्द्रीय विभागो एवं बिहार सरकार के आला पदाधिकारी उपस्थित रहे जिनके द्वारा सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.

इस मौके पर प्रधान महालेखाकार प्रवीण कुमार सिंह, गृह विभाग बिहार सरकार के विशेष सचिव विकास वैभव, बैक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक गिरीश कुमार सिंह, एफसीआई के महाप्रबधंक संजीव कुमार भदानी, रिर्जव बैक के महाप्रबंधक शिव अनंत शंकर, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक एमके बजाज, आईओबी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश कुमार शर्मा, बैक ऑफ इंडिया के उपमहाप्रबंधक केशव कुमार तथा स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक विश्वजीत कुमार, SBI उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन संस्था के मुख्य संचालन अधिकारी कुमार मुन्ना तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिशिर कुमार के द्वारा दिया गया.