Big NewsEducationPatnaकोरोनावायरसफीचर

कोरोना का असर बीएड एग्जाम पर

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) :-कोरोना के चलते लॉकडाउन का प्रभाव लोगों के धंधे, रोजगार और कारोबार सहित विभिन्न क्षेत्रों में भी पड़ रहा है. कोरोना संकट के कारण बिहार में बीएड प्रवेश परीक्षा का पूरा शेड्यूल कर दिया गया है, जिसके बाद बीएड कॉलेजों में सत्र लेट होने की पूरी संभावना है.

बता दें बिहार के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 29 मार्च को होनी थी. जिसके लिए छात्र-छात्राएं को  23 मार्च को एडमिट कार्ड भी जारी किये जाने थे. प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए लगभग सवा लाख परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है. लेकिन अब देशभर में कोरोना के प्रकोप की वजह से लॉकडाउन होने से पूरा शेड्यूल स्थगित कर दिया गया है.