नौबतपुर में कोरोना से हड़कंप

Last Updated on 3 years by Nikhil

पटना (TBN रिपोर्ट) | सोमवार को राजधानी से सटे नौबतपुर इलाके के एक गाँव मे दो साल के बच्चे को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के सूचना के बाद से आसपास के इलाके में भी हड़कंप मच गया है. इस समाचार के बाद नौबतपुर प्रशासन ने पूरे गांव को सील करते हुए सभी लोगों को घर में रहने की सलाह दी है.

नौबतपुर बीडीओ नीरज कुमार ने बताया कि एक 2 साल का बच्चा, जिसका इलाज पटना में चल रहा था, उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

बच्चे के परिजनों को आशंका है कि उसको बीमारी अस्पताल में लगी है. उनके अनुसार बच्चे को आंख में समस्या थी, जिसके इलाज के लिए परिजन उसे लेकर पटना आईजीआईएमएस में जाया करते थे.

गाँव को किया गया सील

कोरोना संक्रमण का पता चलने के बाद से बच्चे के गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. सभी लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई है और मरीज इस दौरान पटना में कहां कहां रुका. किसके संपर्क में आया तथा किस रास्ते से गांव लौटा, इसकी जानकारी ली जा रही है. वही बीडीओ ने बताया कि अब बच्चे के परिवार का भी कोरोना जांच किया जाएगा.