इन जगहों पर हो रही है कोरोना की जांच
पटना (TBN रिपोर्ट) :- बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों के बढ़ते हुए आंकड़ों को देखते हुए राज्य में कोरोना जांच केन्द्रों की संख्य़ा में बढ़ोत्तरी की गयी है. बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने खुद इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया है कि
“अब AIIMS पटना में भी शुरू हुई कोरोना संदिग्धों की जांच . अब बिहार में कुल 6 जगहों पर कोरोना की जांच हो रही है जिनमें AIIMS , PMCH , IGIMS , RMRI (सभी पटना में ) , DMCH (दरभंगा) एवं SKMCH (मुजफ्फरपुर) शामिल हैं”.