बैंक ऑफ बड़ौदा में कोरोना संक्रमण

पटना (TBN रिपोर्ट) | बिहार में कोरोना संक्रमण की श्रंखला दिन प्रतिदिन तेज रफ़्तार के साथ बढ़ रही है. मिली खबर के अनुसार पटना के बोरिंग केनाल रोड में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल ऑफिस में भी कोरोना संक्रमण पहुंच चुका है. बताया जा रहा है कि बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल ऑफिस के दो अधिकारी कोरोना संक्रमित मिलने के बाद बैंक में हलचल का माहौल हो गया है.
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार रीजनल ऑफिस के दो सीनियर अधिकारी कोरोना संक्रमित मिलने के बावजूद इसके रीजनल ऑफिस ब्रांच को खुला रखे जाने से यहां काम करने वाले कर्मी परेशान हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की वजह से लोगों में भय व्याप्त है.
ये भी पढ़ें –
हाईकोर्ट पंहुचा कोरोना
नहीं लगेगी ऐसे बच्चों की पढ़ाई पर ब्रेक, नई गाइडलाइंस जारी
बता दें कि राजधानी के सबसे पॉश इलाके बोरिंग केनाल रोड स्थित आनंद विहार काम्प्लेक्स में बैंक ऑफ बड़ौदा का ब्रांच स्थित है. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस काम्प्लेक्स के अन्य शोरूम में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है.