लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती पर सीएम ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. वे लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती (Loknayak Jayaprakash Narayan’s birth anniversary) के अवसर पर आयकर गोलम्बर स्थित प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण किया.
इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती मना रहे हैं. उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने हमलोग यहां आते हैं. उनकी स्मृति में हमलोग सब काम करते रहते हैं.
नीतीश ने कहा कि हमारी इच्छा थी कि इसी जगह पर लोकनायक जी की प्रतिमा बननी चाहिए और यहां उनकी प्रतिमा स्थापित की गई. उन्होंने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में ही हमलोगों ने काम किया है. जे०पी० आंदोलन में हमलोगों ने उनके नेतृत्व में भाग लिया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग उनके सिद्धांतों को मानने वाले लोग हैं और उनकी इच्छा के अनुरूप ही बिहार को लगातार आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. लोकनायक जयप्रकाश नारायण के प्रति हमारी पूरी श्रद्धा का भाव है, जब तक हम जीवित हैं उन्हें भूल नहीं सकते हैं.
इसे भी पढ़ें| मोकामा: विधानसभा उप-चुनाव के पहले पुलिस पदाधिकारियों का तबादला
मीडिया ने जब नागालैंड (Nagaland) जाने के बारे में प्रश्न किया तो मुख्यमंत्री ने कहा कि आज नागालैंड जा रहे हैं क्योंकि वहां के लोगों ने मुझे आमंत्रित किया है. नागालैंड में भी लोकनायक जयप्रकाश नारायण 1964 से तीन साल तक रहे थे. वहां के लोग हमारे पास आते रहते हैं, मिलते रहते हैं. नागालैंड के लोगों का लोकनायक जयप्रकाश नारायण के प्रति काफी सम्मान और श्रद्धा का भाव है.
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनके गाँव सैफई जाने के प्रश्न पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम वहां कल जाएंगे.
लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने आरती – पूजन, बिहार गीत एवं भजन कीर्तन का गायन किया.