रक्षा बंधन के पावन अवसर पर CM नीतीश ने वृक्ष को बांधा रक्षा सूत्र

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने रक्षाबंधन के अवसर पर राजधानी वाटिका में पेड़ों को राखी बांधी और वृक्षों की रक्षा करने का संकल्प लिया. उन्होंने इसी बीच लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील भी की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इको पार्क में वृक्षारोपण किया और पेड़ को राखी बांधी.
सुशील मोदी ने पेड़ों की रक्षा का किया संकल्प
वहीं उपमुख़्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पिछले कुछ सालों से समारोह आयोजित कर पेड़ों को राखी बांध कर उनकी रक्षा का संकल्प लिया जाता था. मगर इस साल कोरोना महामारी की वजह से बड़े पैमाने पर आयोजन करना संभव नहीं है. ऐसे में हर व्यक्ति अपने घर के नजदीक के पेड़ों को रक्षासूत्र बांध कर वृक्ष व पर्यावरण के प्रति अपना लगाव और प्रेम प्रदर्शित करें.
ये गणमान्य थे उपस्थित
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रधान सचिव पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन दीपक कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक ए0के0 पाण्डेय, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.