Big NewsPatnaफीचर

देशरत्न डॉ० राजेन्द्र प्रसाद का 60वाँ निर्वाण दिवस, मुख्यमंत्री ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| मंगलवार 28 फरवरी को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ० राजेन्द्र प्रसाद की 60वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर राष्ट्र ने उन्हें शत्-शत् नमन किया और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की.

वहीं, राजधानी पटना के महाप्रयाण घाट (बांस घाट) स्थित उनकी समाधि पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोगों ने पुष्प अर्पित किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने डॉ० राजेन्द्र प्रसाद की समाधि की परिक्रमा कर उन्हें नमन भी किया.

इस अवसर पर भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू की ओर से बिहार के राज्यपाल के परिसहाय, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की ओर से पटना के डीएम, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से आयुक्त पटना प्रमण्डल, राज्यपाल की ओर से राज्यपाल के परिसहाय ने देशरत्न की समाधि पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ सहित अनेकों गणमान्य व्यक्तियों ने भी देशरत्न डॉ० राजेन्द्र प्रसाद की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें शत्-शत् नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस अवसर पर बिहार सैन्य पुलिस द्वारा शोक सलामी दी गई तथा दो मिनट का मौन रखकर तमाम उपस्थित लोगों ने देशरत्न को याद किया गया एवं उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की गई.