Big NewsPatnaफीचर

मुख्यमंत्री ने विश्वेश्वरैया भवन के जी प्लस-7 भवन का किया उद्घाटन

पटना (The Bihar Now डेस्क)| शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने विश्वेश्वरैया भवन (Vishveshvaraya Bhawan) के सुधार कार्य के तहत जी प्लस-7 भवन का उद्घाटन किया. यह नया भवन विभिन्न सुविधाओं से लैस है और सरकार के कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने में मदद करेगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भवन के महत्व और इसके उपयोग के बारे में भी चर्चा की. नया भवन आधुनिक तकनीक से बनाया गया है, जो कामकाजी माहौल को बेहतर बनाएगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वेश्वरैया भवन के जीर्णोद्धार और पुनर्विकास के तहत जी प्लस-7 भवन के प्रांगण में भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की पुनर्स्थापित प्रतिमा का अनावरण किया और उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने विश्वेश्वरैया भवन का निरीक्षण भी किया. इसके साथ ही, उन्होंने विश्वेश्वरैया भवन के छठे तल पर स्थित भवन निर्माण विभाग और सातवें तल पर स्थित पथ निर्माण विभाग का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों से पूरी जानकारी ली.

मुख्यमंत्री ने विश्वेश्वरैया भवन के जीर्णोद्धार और पुनर्विकास कार्य के तहत जी प्लस-7 भवन के ऊपरी तल पर जाकर आसपास के क्षेत्रों का अवलोकन किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस पूरे भवन की नियमित सफाई और देखभाल का विशेष ध्यान रखा जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि भवन के सबसे ऊपरी तल पर सोलर प्लेट जरूर लगाई जानी चाहिए. यह भवन अब काफी सुंदर और भव्य बन चुका है, जिसमें कई महत्वपूर्ण विभाग काम कर रहे हैं. इससे यहां के लोगों को काम करने में बहुत सुविधा मिलेगी. उन्होंने विश्वेश्वरैया भवन के प्रांगण का भी निरीक्षण किया और पुराने भवन की स्थिति का जायजा लिया.

यह उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा और मार्गदर्शन में विश्वेश्वरैया भवन के विकास का कार्य 2019 में शुरू किया गया. इस विकास कार्य में भवन के फसाड को नया रूप देना, बेसमेंट पार्किंग का निर्माण करना, और भवन के ऊपर एक अतिरिक्त (7वां) तल बनाना शामिल है. इसके साथ ही, भवन निर्माण विभाग के कार्यालय के लिए विश्वेश्वरैया भवन के पुराने हिस्से के पश्चिम दिशा में एक 7 मंजिला नए भवन का निर्माण भी किया जा रहा है. इस योजना की कुल लागत 73.17 करोड़ रुपये है.

इस योजना के तहत पुराने भवन के ऊपर एक नया तल (7वां तल) बनाया गया है, जिसका कुल क्षेत्रफल 19874 वर्गफीट है. इसमें से 13,730 वर्गफीट पथ निर्माण विभाग को और 6,144 वर्गफीट भवन निर्माण विभाग को दिया गया है. भवन के सामने स्थित अन्य भवनों को तोड़कर एक बेसमेंट पार्किंग बनाई गई है, जिसका कुल क्षेत्रफल 55414 वर्गफीट है. यहां 204 चार पहिया वाहनों की पार्किंग की सुविधा मौजूद है.

विश्वेश्वरैया भवन का पुराना और नया हिस्सा बहुत ही खूबसूरती से बना है. इसे और भी सुंदर बनाने के लिए फसाड लाईटिंग की गई है, जो रात में इस भवन को खास आकर्षण देती है. बेसमेंट पार्किंग के ऊपर एक सुंदर बाग-बगिया बनाई गई है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर, विश्वेश्वरैया की प्रतिमा को आकर्षक बनाने के लिए इसे पुराने स्थान से हटा कर नए लॉन के बीच में स्थापित किया गया है.