Big NewsEducationPatnaफीचर

एसीएस के आदेश को चुनौती देते हुए पटना डीएम ने फिर बढ़ाई स्कूलों की छुट्टी

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| शिक्षा विभाग और पटना डीएम के बीच कड़ाके की ठंढ के कारण स्कूल बंद रखने के विवाद के बीच एक बार फिर से पटना के सभी स्कूल, 8वीं कक्षा तक, 25 जनवरी तक बंद कर दिया गया है. यह आदेश मंगलवार शाम पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह के कार्यालय से आया है.

डीएम के आदेशानुसार, पटना जिला में अत्यधिक कम तापमान एवं शीत दिवस (Cold Day) के कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन के खतरे में पड़ने की प्रबल संभावना है. इस कारण, जिला के सभी निजी / सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं कोचिंग सेन्टर सहित) में कक्षा -8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 23.01.2024 तक प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं, कक्षा–9 से ऊपर की शैक्षणिक गतिविधियों को पर्याप्त सावधानी के साथ जारी रखा गया है.

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश को चुनौती देते हुए पटना डीएम ने एक बार फिर दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों के तहत न्यायिक आदेश निर्गत करते हुए स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है.

जिलाधिकारी के आदेश में वर्णित है – “जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान अभी भी जारी है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. अतः इपटना जिला के सभी निजी / सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं कोचिंग सेन्टर सहित) में वर्ग-8 तक शैक्षणिक गतिविधियों पर लगाये गये प्रतिबंध को दिनांक 23.01.2024 तक विस्तारित करता हूँ. वर्ग-9 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्व के आदेश के अनुरूप पूर्वाह्न 09.00 से पूर्व एवं अपराह्न 03.30 बजे के पश्चात् प्रतिबंधित रहेंगी. मिशन दक्ष तथा बोर्ड परीक्षा हेतु पर्याप्त सावधानी के साथ विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा.” जिलाधिकारी का यह आदेश 25.01.2024 तक प्रभावी रहेगा.