ब्रेकिंग: लालू पर सीबीआई की कार्यवाई, एक साथ 15 जगहों पर किया रेड
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को बड़ा एक्शन लेते हुए लालू यादव से जुड़े 15 ठिकानों पर रेड किया है. राजधानी पटना समेत अलग अलग जगहों पर सीबीआई रेड कर रही है.
सीबीआई पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के परिसरों की भी तलाशी ले रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान हुए भर्ती घोटाले को लेकर सीबीआई जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि लालू यादव और उनकी बेटी मीसा भारती के खिलाफ नया केस दर्ज करने का काम सीबीआई ने किया है. सीबीआई ने इस मामले में शुरुआती जांच की थी. अब सीबीआई ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि राबड़ी आवास पर पहुंची सीबीआई की टीम में महिला और पुरुष अधिकारी दोनों ही शामिल हैं. सीबीआई की इस टीम में कुल 10 लोग हैं जो राबड़ी आवास में जांच कर रहे हैं.
इस दौरान आवास में किसी को भी आने-जाने से रोक दिया गया है. सीबीआई के अधिकारी खबर लिखे जाने तक अंदर ही जमे थे.
सीबीआई की टीम इस छापेमारी को लेकर कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. लेकिन वहां मौजूद सूत्रों के मुताबिक मामला रेलवे भर्ती से जुड़ा है, जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे. हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.