Big NewsPatnaफीचर

ब्रेकिंग: पटना सिविल कोर्ट में ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट, 1 की मौत, 2 घायल

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राजधानी पटना में एक बड़ा हादसा हुआ है जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 2 घायल हैं. घायलों का इलाज पीएमसीएच में हो रहा है.

बुधवार दोपहर पटना सिविल कोर्ट परिसर में स्थित एक ट्रांसफॉर्मर में ब्लास्ट हो गया जिससे वहां खड़े एक वकील की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य बुरी तरह झुलस गए. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और ट्रांसफार्मर में लगी आग को बुझाने में जुट गई. घायलों को निकट अस्पताल पीएमसीएच ले जाया गया है. मृतक की पहचान सिविल कोर्ट के नोटरी दविंदर प्रसाद के रूप में हुई है.

बताया गया है कि ट्रांसफार्मर का तेल लिक कर रहा था और अचानक उसमें आग लग गई. नोटरी पब्लिक दविंदर प्रसाद ने ट्रांसफार्मर के नीचे अपना काउंटर लगाया हुआ था.

हादसे के बाद कोर्ट परिसर में वकीलों ने जमकर हंगामा किया है. मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी प्रदर्शन कर रहे वकीलों को समझाने में जुटे रहें.